राज्य
मध्य प्रदेश में दो डेयरी साइंस कालेज खोलने की वेटरनरी विश्वविद्यायल जबलपुर ने नींव रखी गई। पहला जबलपुर और दूसरा ग्वालियर में यह कालेज शुरू किया जाना था लेकिन 2020 में ग्वालियर की बजाए इंदौर के महू में डेयरी साइंस कालेज खोलने का निर्णय लिया गया। बजट स्वीकृति के लिए वित्त विभाग की अंतिम सहमति शेष रह गई जो आज तक नहीं मिली है।