सीएम से ज्यादा डिप्टी सीएम के पास बजट? वित्त और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान पूर्ण बजट पेश किया. यह मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट है. पिछली बार की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा 3.65 लाख करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया है. डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के पास सबसे ज्यादा बजट है जबकि सबसे कम मंत्री चेतन्य काश्यप के विभाग को बजट मिला है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के विभाग के पास 86924.27 करोड़ का बजट है. मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास 25983.88 करोड़ रुपये है. इंदौर में बच्चों की मौत मामले में चौंकाने वाला खुलासा इंदौर के युगपुरुष धाम आश्रम में 6 बच्चों की मौत हो गई. अब आश्रम में बच्चों की मौत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है जहां जांच समिति ने कलेक्टर को जांच रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में बच्चों की मौत को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच समिति ने रिपोर्ट में खुलासा किया कि आश्रम ने एक और बच्चे की मौत का राज छुपाया था. यानी अब तक आश्रम में कुल मिलाकर 6 बच्चों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार आश्रम में क्षमता से अधिक बच्चों को रखने की बात भी सामने आई है. बागेश्वर धाम पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने बढ़ा दी पुलिस की टेंशन बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का आज यानी 4 जुलाई को जन्मदिन है. जन्मदिन से दो दिन पहले ही उन्होंने वीडियो वायरल कर अपील की थी कि अपने ही घर उनका जन्मदिन मनाएं. उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ से मध्य प्रदेश में सबक नहीं लिया गया है.अपील के बावजूद उनके जन्मदिन के मौके पर बागेश्वर धाम में चार गुना ज्यादा श्रद्धालु पहुंच गए हैं. श्रद्धालुओं की बढ़ी भीड़ की वजह से व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई. पुलिस की भी टेंशन बढ़ गई है. व्यवस्थाओं को संभालने के लिए चार जिले की पुलिस फोर्स डट गई है. सागर के मेहर में 70 लोगों को उल्टी-दस्त हालत बिगड़ी सागर के झांसी-सागर रोड पर स्थित मेहर गांव में उल्टी-दस्त से 70 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भेजी गई है। टीम ने पानी के सैंपल लिए है जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का इलाज चल रहा है। मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. 10 किमी दूर से दिखेगी बुंदेलखंड की सबसे ऊंची प्रतिमा छिपरी में बनाई गई 61 फीट ऊंची शिव प्रतिमा बुंदेलखंड की सबसे ऊंची मूर्ति बन गई है। सबसे ऊंची इसलिए क्योंकि प्रतिमा का निर्माण करीब 100 फीट ऊंची पहाड़ी पर हुआ है। जिसके चलते धरातल से कुल ऊंचाई 161 फिट हो गई है। इसके पहले जैन तीर्थ स्थल पपौरा में भगवान आदिनाथ की 41 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जा चुकी है। बागेश्वर धाम पर बयानबाज़ी पंडोखर सरकार पर भारी बागेश्वर धाम और पंडोखर सरकार एक बार फिर आमने-सामने आते दिख रहे हैं। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के मामले में पंडित गुरुशरण शर्मा के खिलाफ पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं। जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने पुलिस को निर्देश दिए कि जांच के बाद यदि केस दर्ज करने लायक अपराध है तो FIR दर्ज करके कार्रवाई करें। लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी CM यादव ने दी बधाई मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना का लाभ ले रहीं महिलाओं के खातों में आज एक बार फिर खुशखबरी की घंटी बजने वाली है। आज प्रदेश के मुखिया सीएम मोहन यादव योजना की 14वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। सीएम सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के खातों में 1250 की राशि ट्रांसफर करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को शुरुआत में 1000 रुपए की राशि प्रति महीने दी जाती थी इसके बाद इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया है। शराब के नशे में प्रोफेसर ने 6 लोगों को कार से रौंदा इंदौर में एक प्रोफेसर ने 6 लोगों को कार से रौंद दिया। हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वैष्णव अकेडमी का प्रोफेसर आशुतोष सतपथी नशे में धुत होकर कार चला रहा था। भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा है। SI ने मौके से प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार को भी जब्त कर लिया है। प्रोफेसर आशुतोष सतपथी शराब के नशे में ड्राइविंग कर रहा था। MP हाई कोर्ट में नए एक्टिंग चीफ जस्टिस की नियुक्ति राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा को हाई कोर्ट का नया कार्यवाहक जस्टिस नियुक्त किया है. वह जस्टिस शील नागू की जगह की पदभार ग्रहण करेंगे. इससे पहले जस्टिस शील नागू को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था. उन्होंने 24 मई को तत्कालीन चीफ जस्टिस रवि मलिमथ की जगह ली थी. ताज़ा अपडेट! मध्यप्रदेश थमेगा बारिश का सिलसिला एमपी में अगले कुछ दिन तेज बारिश के आसार नहीं हैं प्रदेश में अब कुछ दिन हल्की बौछारें देखने मिलेंगी. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं होने की वजह से प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर मध्यम बारिश होगी. गुरुवार को सतना सागर दमोह उमरिया ग्वालियर और टीकमगढ़ खंडवा भोपाल सिवनी रतलाम और नर्मदापुरम गुनाउज्जैन छिंदवाड़ा और जबलपुर में बारिश हुई.