Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Jul-2024

विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को जल जीवन मिशन के कामों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा। सांची से BJP विधायक डॉ. प्रभु राम चौधरी ने कहा कि कई जगह ऐसी भी हैं जहां नल लगे हुए हैं लेकिन पानी नहीं आता है। सांची विधानसभा क्षेत्र के 49 गांवों में इस तरह की दिक्कत है। जो काम पूरे बताए जा रहे हैं उनकी जांच के लिए कमेटी बनाई जाए। दोषी अफसरों पर कार्रवाई की जाए। जवाब में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा आज ही निर्देश जारी करेंगे कि कलेक्टर बैठक करें और नल जल से पानी मिलने की व्यवस्था कराएं। उन्होंने कहा कि सांची विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख इंजीनियर को भेजकर जांच कराई जाएगी। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन में घोटाला हो रहा है। सरकार को कार्रवाई के लिए कहा जाना चाहिए। इस पर शोर-शराबे की स्थिति बनी तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने टोका। तोमर ने कहा प्रश्नकाल के दौरान इस तरह की स्थिति नहीं बनने देनी चाहिए। अनुमति लेकर अपनी बात कहनी चाहिए। इससे असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया। बाद में भाजपा के अन्य विधायकों ने एक बार फिर जल जीवन मिशन से जुड़ा मुद्दा उठाया तो विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह लोंगो को स्वच्छ जल उपलब्ध करने से जुड़ा मामला है। सदन के कई सदस्यों से इस मामले को उठाया है। मंत्री इस पर गंभीरता से संज्ञान ले।