लालबर्रा जनपद क्षेत्र के ग्राम बहनी निवासी चिंतामन तुमसरे और उसके भाई लक्ष्मण तुमसरे ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा निजी भूमि पर शौच का गंदा पानी निकालकर परेशान करने को लेकर जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई गई। शिकायतकर्ता चिंतामन ने बताया कि सरपंच और अन्य व्यक्ति द्वारा द्ववेष भावना रखते हुये शौच का गंदा पानी हमारे घर के किनारे निजी भूमि से निकासी की जा रही है जिससे र्दुगंध से परेशान है। गंदा पानी निजी भूमि से निकासी करने से मना करने पर सरपंच सहित अन्य ने पंचायत में बैठक कर समाज से बहिष्कृत कर दिया है। लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम कनकी में एयरटेल कंपनी द्वारा टॉवर लगाने गुरूवार को जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाने का कार्य किया जा रहा था। जिससे ग्राम पंचायत के सरपंच दुर्गाप्रसाद पगरवार पूर्व सरपंच होलिका भोयर सहित ग्रामीणों ने टॉवर लगाने का विरोध कर काम बंद करवाया गया। जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और समझाईश दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पहले से ही जिओ कंपनी का टॉवर लगा हुआ है जिसका भी टॉवर लगाते समय विरोध किया गया था। अब दूसरी कंपनी का टॉवर लग रहा है। टॉवर लगने से इससे निकलने वाली रेडिएशन से स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि टॉवर लगाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएंगा। वहीं टॉवर लगाने वाली कंपनी के कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि टॉवर लगाने कलेक्टर से एनओसी ली गई है। जान्हवी का 6 दिन पहले ही इस दुनिया में जन्म हुआ है। वो ठीक से सांस ले पाएं इसके लिए ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। लेकिन ऑक्सीजन लेवल नहीं बढऩे की समस्या आ खड़ी हुई। रिपोर्ट ठीक नहीं होने पर सिविल सर्जन डॉ निलय जैन ने जबलपुर के डॉ प्रदीप जैन से ओपिनियन मांगा। डॉ जैन ने बॉम्बे के नारायण हैल्थ एसआरसीसी चिल्ड्रन हॉस्पिटल में ही उपचार होने की संभावना बताई। ऐसी स्थिति में बात कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के पास पहुँची तो उन्होंने तुरंत बॉम्बे हॉस्पिटल भेजने के प्रबंध करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉण् मनोज पांडे ने बताया कि जान्हवी को बुधवार दोपहर 4 बजे एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस से बॉम्बे रवाना किया गया। शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में 3 जून को मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के गुणवत्ता अधिदेश के दिशा-निर्देशों और नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ सहप्रेरण कार्यक्रम के अन्तर्गत तृतीय दिवस में विद्यार्थी जीवन और सहायता प्रणाली सांस्कृति और सामाजिक गतिविधियों परिचय और मार्गदर्शन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वप्रथम एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार भिमटे द्वारा संवेदीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम संवैधानिक मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराते हुए देश के संविधान का सम्मान एवं देश की अक्षुण्णता व अखण्डता को बनाये रखने की बात कही गई। वन विभाग द्वारा वनोपज की चोरी कर उनकी तस्करी करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। वनकर्मियों द्वारा तीसरे दिन बुधवार को उप वनमंड़लाधिकारी उकवा सामान्य वन मंडल के निर्देशन में लामता के बुढ़िया गांव में छापेमारी कर 30 नग वनोपज चिरान जप्त की है।वही आरोपी के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत प्रकरण बनाकर मामले को जांच में लिया है।