Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Jul-2024

पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से सिंगोली भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। जिसकी वजह से ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। सुरक्षा की दृष्टि से नगर पालिका मुनि की रेती ने सभी गंगा घाटों पर मुनादी कर लोगों को गंगा से दूर रहने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री के रूप में 3 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जन-जन की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप इन वर्षों में देवभूमि उत्तराखण्ड के विकास और जनकल्याण के लिए निरंतर समर्पित होकर कार्य किया है और आगे भी इसी प्रकार प्रदेशवासियों के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के लिए कार्य करता रहूंगा। नारसन में पहुँचे करतार सिंह भड़ाना को 14 गाँवों के जाटो ने मिलकर समर्थन का ऐलान किया साथ ही उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित भी किया l इस कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और रूडकी के विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे साथ ही जाट समुदाय के बड़े बुजुर्ग भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे l उत्तरकाशी जनपद के बड़कोट नगर पालिका में भीषण पेयजल संकट से निजात पाने के लिए क्रमिक धरना जारी है धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए नगरीय पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की सरकार से मांग की गयी। उत्तराखंड में नए शिक्षा सत्र में छात्र आधारित पाठ्यक्रम को शिक्षा विभाग वरीयता देने जा रहा है जिससे छात्रों का बेहतर रिजल्ट सामने आ सके। प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि शिक्षा विभाग का प्रयास रहेगा की छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाए और इससे उनके रिजल्ट में सुधार करते हुए अधिक से अधिक संख्या में टॉपर सामने आ सकें उत्तराखंड में लगातार अपराधों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने पुलिस मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ झड़प भी हुई। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि जिस तरह से उत्तराखंड में महिला अपराधों में वृद्धि हो रही है यह चिंता का विषय है देहरादून सोमवार से मिशन मोड में विभागों की समीक्षा बैठक में जुटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनहित से जुड़े दो बड़े फैसले भी लिए हैं अब आम आदमी को तहसील व कचहरी के चक्कर खतौनी की सर्टिफाइड कॉपी के लिए नहीं लगाने होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसर को निर्देश दिए हैं कि 15 जुलाई तक आम आदमी को उसके मोबाइल अथवा लैपटॉप पर ही घर बैठे सर्टिफाइड खतौनी की सुविधा मिल सके यह सुनिश्चित कराया जाएगा साथ ही आरटीओ विभाग में ऑनलाइन और ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए स्लॉट की सुविधा और सरल की जाएगी