क्षेत्रीय
मध्यप्रदेश विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है. आज चौथे दिन गुरुवार को सदन में जमकर हंगामा हुआ. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा सरकार ने बजट में लाडली बहनों की राशि नहीं बढ़ाई। जबकि उन्हीं के दम पर भाजपा की सरकार बनी है। चुनावी घोषणा पत्र में धान-गेहूं को 2700 और 3100 रुपए समर्थन मूल्य का वादा किया था लेकिन अब किसानों से छलावा किया जा रहा है। विश्वास सारंग ने सदन में गलत जानकारी देकर प्रदेश की जनता को गुमराह किया है। नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस चर्चा करना चाहती है लेकिन सरकार बच रही है। नर्सिंग घोटाले को लेकर ठोस जवाब नहीं आया। ऐसा लगता है कि मंत्री विश्वास सारंग सीएम मोहन यादव पर भारी पड़ रहे हैं।