धीरेंद्र शास्त्री हैरान भक्त नहीं मान रहे कहना बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 जुलाई 2024 को 28 साल के हो जाएंगे. छतरपुर के गढ़ा में स्थित बागेश्वर तीर्थ क्षेत्र में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म उत्सव मनाने की तैयारी है. लेकिन जन्मदिन से पहले ही लाखों श्रद्धालुओं का जमावड़ा हो गया है जबकि उन्होंने धाम से जुड़े भक्तों से हाथ जोड़कर अपील की थी कि व्यवस्थाएं नहीं होने की वजह से लोग बागेश्वर धाम न आएं. बागेश्वर धाम सरकार के ऑफिशियल अकाउंट पर जन्मदिन से एक दिन पहले की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. साथ ही लिखा गया कि कोई मानने को तैयार नहीं। पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में उमड़ी भीड़ कथा समाप्त? भोपाल सागर बाइपास मार्ग पर स्थित नवनिर्मित गिरधर कॉलोनी में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण की कथा 30 जून से 6 जुलाई के लिए शुरू हुई लेकिन आज चौथे दिन अचानक कथा में अव्यवस्था सहित और शायद यूपी की घटना को देख पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से कथा के समापन का ऐलान कर दिया. इससे आयोजकों और दूर-दराज से आए श्रद्धालु भौंचक्क रह गए. हालांकि उन्होंने कुछ समय बाद ही फिर कथा के सातों दिन चलने का ऐलान भी कर दिया. हाथरस वाले भोले बाबा का ग्वालियर में भी आश्रम उत्तरप्रदेश के हाथरस में भोले बाबा उर्फ नारायण हरि साकार के सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बाबा का ग्वालियर से भी कनेक्शन है। तिघरा रोड पर झंडा का पुरा गांव के हरि विहार में बाबा का आलीशान आश्रम है। वह अक्सर यहां आया करता था. बुधवार को भोले बाबा के ग्वालियर आश्रम में पुलिस ने रेड की। तलघर तक की तलाशी ली गई है। जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया ने FIR को दी चुनौती मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और झाबुआ से विधायक विक्रांत भूरिया ने अपने खिलाफ दर्ज पुलिस की एफआईआर को रद्द करने के लिए एमपी हाई कोर्ट की शरण ली है. याचिका में कहा गया है कि दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने का झूठा आरोप लगाते हुए राजनीतिक के चलते उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हाईकोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है. सावधान! मध्य प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट मध्य प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है. पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है. वहीं कुछ जिलों में ओला वृष्टि भी दर्ज की गई है. झबुआ में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि गुरुवार को प्रदेश के अनेकों जिलों में गरज के साथ वर्षा दर्ज की जायेगी. मौसम वैज्ञानिकों द्वारा आने वाले दो से तीन दिनों में भरी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. गुरुवार को भिंड मोरेना ग्वालियर शिवपुरी निवाड़ी अशोकनगर विदिशा छतरपुर पन्ना सागर टीकमगढ़ जबलपुर और मंडला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. MP विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में बजट पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मंत्री और सत्ता पक्ष के विधायक बजट पर अपनी राय व्यक्त करेंगे। नर्सिंग घोटाले पर आज भी हंगामे के आसार हैं। कालापीपल विधायक मदरसों के फर्जीवाडे़ होने का मामला भी सदन में उठाएंगे। छिंदवाड़ा दौरे पर सीएम विधानसभा में बजट चर्चा मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार-शुक्रवार (4-5 जुलाई) को छिंदवाड़ा प्रवास पर रहेंगे। सीएम अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह के लिए चुनावी संवाद करेंगे। सीएम गुरुवार शाम 5.10 बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे। 6 बजे होटल तुलसा में सामाजिक संगठनों की बैठक लेंगे। रात्रि विश्राम अमरवाड़ा में करेंगे। 5 जुलाई को सुबह 11.20 बजे छिंदी व दोपहर 1.20 बजे सुरला खापा मंडल में जनसभा करेंगे। इंदौर में भाजपा नेता पर फायरिंग बाल बाल बचे इंदौर में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष पर फायरिंग का मामला सामने आया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। संयोगितागंज पुलिस ने बताया रेसीडेंसी एरिया में रहने वाले अमन सिलावट पर कार से आए तीन-चार बदमाशों ने मारपीट कर फायरिंग की है। आश्रम में ड्रग ट्रायल से हुई बच्चों की मौत? इंदौर में बीते तीन से चार दिनों में एक अनाथ श्री युगपुरुष धाम आश्रम में पांच बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. आश्रम में पांच बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस ने प्रदेश की बीतजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मध्य प्रदेश की बीजेपी अगुवाई वाली मोहन यादव सरकार का घेराव करते हुए इंदौर में कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि उन्हें आशंका है कि आश्रम में बच्चों पर ड्रग ट्रायल किया जाता था. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने हाई लेवल कमेटी बनाने की मांग की है. जिसमें ड्रग ट्रायल के एंगल पर भी जांच की जाए. भोजशाला सर्वे काम पूरा रिपोर्ट जल्द हो पेश भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मध्य प्रदेश के धार स्थित विवादित भोजशाला परिसर की सर्वे का काम पूरा कर लिया है. एएसआई ने मंगलवार 2 जुलाई को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एक आवेदन दायर कर विवादित परिसर पर अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है. दायर याचिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) हैदराबाद ने परिसर के ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर)-भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) सर्वेक्षण के दौरान जुटाए गए डेटा का एनालिसिस किया जाना बाकी है.