नाबालिग अपरहण मामले में आरोपी के ऊपर एन.एस.ए के तहत हुई कार्यवाही बीते दिनों अमरवाड़ा थाना में नाबालिग का अपहरण का मामला सामने आया था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 30 जुलाई को नाबालिग ने सिंगोड़ी चौकी में एफआईआर दर्ज कराते हुए बताया था कि में बकरी चरा रही थी इसी दौरान एक दोपहिया बाइक सवार मुझे जबर्दस्ती बाइक में बैठालने की कोशिश कर रहा था । मेरी चिक पुकार सुनकर आसपास के लोगों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गया था । पुलिस ने मामले की गम्भीरता से जांच करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस निगरानी बदमाश के ऊपर एन एस ए के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है। सरकारी कार्यालयों में चूहों ने मचाया उत्पात शहर के नगर निगम के जोन कार्यालय में इन दिनों चूहों ने अपना ठिकाना बनाया है। इस कार्यालय में चूहों के आतंक इतना बढ़ गया है। चूहों ने कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज को ही कुतर डाले और इलेक्ट्रिक सामग्रियों के केबलों को भी अपना निशाना बनाया है। निगम कर्मी चूहों के आतंक से परेशान है दरअसल ज़ोन कार्यालय के पीछे राशन की दूकान है। इसी कारण चूहों ने इन दिनों अपना आशियाना इस दफ़्तर को बना लिया है। जीतू पटवारी बोले प्रदेश कर्ज क्राइम करप्शन से घिरा पीसीसी चीफ़ जीतू पटवारी ने आज सुबह प्रेसवार्ता लेते हुए मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊपर 3 लाख से ज्यादा का कर्ज है। प्रदेश व्यापम नर्सिंग घोटाले जैसे मामलों से घिरा है। सरकार को चलाने के लिए 90 करोड की आवश्यकता है। यह पैसे कहा स आएंगे वही इसी के साथ उन्होंने बजट पास होने के पहले सरकार पर तंज करते हुए कहा कि इस बजट में रोजगार है न ही महंगाई से राहत है । प्रदेश कर्ज करप्शन क्राइम से घिरा हुआ है । और सरकार बैठकर तमाशा देख रही है । हिंदुत्व के ऊपर दिये बयान को लेकर बजरंगियों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला बीते दिनों संसद में राहुल गांधी के बयान के बाद बजरंग दल और भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के बयान के बाद आक्रोश देखने को मिल रहा है । इसी क्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के मानसरोवर में एकत्रित होकर रैली निकालने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। महापौर ने बैठक लेकर प्रस्तावों को दी स्वीकृति नगर निगम में आयोजित मेयर इन काउंसलिंग बैठक महापौर विक्रम आहाके की अध्यक्षता सम्पन्न हुई। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत लिगेसी वेस्ट की रेमेडियर हेतु तैयार की गई डीपीआर का अनुमोदन और निकाय अंशदान की स्वीकृति के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि आवंटन हेतू 1 करोड़ 80 लाख 57 हजार 112 रु रिजर्व फन्ड की स्वीकृति भी दी गई । इस बैठक में निगमायुक्त सीपी रॉय सहित काउंसिल के सदस्य उपस्थित रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष ने देहात थाने में किया पौधारोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आज भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने शहर के देहात थाने परिसर में पहुंचकर पौधारोपण किया। उनके साथ थाना प्रभारी और स्टाफ़ ने पौधारोपण कर इस अभियान में अपना सहयोग दिया। नगर निगम में एमआईसी की बैठक सम्पन्न नगर निगम सभा कक्ष में आज एमआईसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में शहर के साफ सफाई सड़को में सुधार जल आपूर्ति सीएम हेल्पलाइन के निराकरण कचरा वाहन के रखरखाव समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में महापौर विक्रम आहाके निगम कमिश्नर सहित समस्त पार्षद गण मौजूद रहे। जैन समाज ने चिकित्सकों का किया सम्मान शहर के शांतिनाथ भवन में आज जैन समाज द्वारा डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में डॉक्टरों को श्रीफल शॉल देकर उनका आत्मीय संम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में दीपक राज जैन समेत चिकित्सक मौजूद रहे।