लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिन्दुओं को हिंसक बोले जाने का मुद्दा थम नहीं रहा है और इस बयानबाजी का हिन्दू संगठन और भाजपाईयों द्वारा विरोध कर राहुल गांधी का पुतला फूंका जा रहा है। इसी कड़ी में शहर मुख्यालय में 3 जुलाई की शाम सनातनी हिन्दु समाज द्वारा शहर के कालीपुतली चौक में राहुल गांधी का पुतला जलाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सनातनी हिन्दु समाज ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कालीपुतली चौक में ही तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि ऐसे गैर जि मेदार सांसद का विशेषाधिकार निरस्त करने संविधान के अंतर्गत उचित कार्यवाही किया जाए। स्व सहायता समूह और रसोईयां बहनों की समस्याओं को लेकर स्व सहायता समूह रसोईयां महासंघ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान संगठन की पदाधिकारियों ने बताया कि शासन द्वारा स्कूल में मध्यान्ह भोजन प्रदान करने वाले स्व सहायता समूहों को पर्याप्त खाद्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही समय पर राशि भुगतान की जा रही है जिससे समूह द्वारा कर्ज लेकर मध्यान्ह भोजन बच्चों को परोसा जा रहा है। जिससे समूह कर्जदार हो गये है। इसके अलावा रसोईयों बहनों को भी समय पर मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पहले 100 बच्चों पर 4 रसाईयां थी अब दो रसोईयां रखा जा रहा है जिसये रसोईयां बहनें भी बेरोजगार हो रही है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र हमारी समस्याओं का निराकरण किया जाए। बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने विभिन्न योजनाएं चलाई जा रहा है। शासन द्वारा स्व-सहायता समुहों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य भी दिया गया। जिससे बालाघाट जिले में धान उपार्जन का कार्य वर्ष 2021-22 और 2022-23 में 18 समुह ने किया। जिसका भुगतान आज दिनांक तक डी.एम.ओ के द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जिससे समूहों की महिलाएं भुगतान के लिये कार्यालय के चक्कर लगा रही है। बुधवार को समूहों की महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भुगतान कराये जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मारे गए लोगों को कांग्रेस ने श्रद्धाजंलि दी। इस दौरान गांधी प्रतिमा के सम्मुख मृत आत्माओं के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख गया और अपनी अश्रुपूर्ण श्रद्धाजंलि दी गई। बालाघाट जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत टिटवा में मंगलवार को जनपद पंचायत के एसडीओ खरे एपीओ नंदिनी तिवारी उप यंत्री ठाकुर सहित सरपंच रोजगार सहायक और ग्रामीण जन मौके स्थल पर पहुंचे थे। जहां पर चार लघु तालाबों की जांच की गयी। जिसमें एक तालाब हितग्राही के खेत में मिला ही नहीं। अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिसकी लगभग 2 लाख अस्सी हज़ार रुपये की राशि आहरित कर ली गई है। लेकिन हितग्राही मजीद खान अपना तालाब ही नहीं बता पाए। गौरतलब रहे की जब पंचायत इसमें एजेंसी है एवं उन्हें की देखरेख में यह तालाब का निर्माण हुआ है तो वह तालाब मौके स्थल पर क्यों स्थित नहीं है। इस संबंध में हितग्राही और सरपंच खुलकर अधिकारियों को नहीं बता पाए। यह बड़े जांच का विषय है कि इतना बड़ा तालाब आखिर गया कहां इसमें सरपंच सचिव एवं उपन्यत्री की मंशा दिखाई दे रही है कि इस तालाब की राशि का बंदर बाट उनके द्वारा कर लिया गया है। अतः अधिकारियों ने इस संबंध में जांच तो की है अब पता चलेगा कि जांच में तालाब मिल पाता है या फिर अधिकारी इसी तरह तालाब को ढूंढते नजर आएंगे।