Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Jul-2024

चौबीस वर्षों में उत्तराखंड स्वास्थ्य के चेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है चाहे अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचने की बात हो चाहे अंतिम गाँव से व्यक्ति को लाकर बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करना हो आज ज़रूरत पड़ने पर आवश्यकतानुसार तत्काल एंबुलेंस के साथ एयर एंबुलेंस भी उपलब्ध कराया जा रहा है यह बात उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत ने कही । धन सिंह रावत डाक्टर्स डे पर आयोजित हेल्थ कोंक्लेब पर कही । उन्होंने कहाँ आज दूरस्थ जगहों से भी बीमार लोगो को लाने के लिए डंडी कंडी की भी व्यवस्था की गई है । उत्तराखंड ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (A.N.T.F.) को उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में कड़ी निगरानी रखते हुये कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत उत्तराखण्ड एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा थाना रायवाला क्षेत्र और थाना डोईवाला पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए विंडलास रीवर वैली हरिद्वार रोड के पास से एक व्यक्ति गजराज सिंह को 01 किलो 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाथरस में हुए हादसे पर बेहद अफसोस जाहिर करते हुए मृतकों को श्री चरणों में ईश्वर स्थान दें और घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हो यह कामना की है सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि यह सूचना बेहद ही हृदय विदारक है l सीएम धामी के दिल्ली दौरे का असर साफ साफ दिखाई देने लगा है केन्द्र से राज्य को हुआ 100 मे.वा. विशिष्ट विद्युत आवंटन कर दिया गया है। सीएम धामी ने केंद्र और प्रधानमंत्री का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है।आपको बताते चले की सीएम पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर प्रदेश को केन्द्र सरकार द्वारा केंद्रीय पूल से 100 मे.वा. विद्युत का विशिष्ट आवंटन किया गया है। यह आवंटन इस माह 04 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिये किया गया है इसके लिये मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का आभार जताया है। शहर में जगह-जगह बह रहे सीवर को लेकर आज उत्तराखंड जल संस्थान के अधिकारियों ने दो टीमें बनाकर शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और अनियमितता पाए जाने पर पानी का कनेक्शन काट दिया l बताते चले कि विगत कई दिनों से शहर के कई स्थानों पर सीवर बहने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और बरसात के समय सीवर के चैंबरों से लगातार गंदगी सड़कों पर बह रही थी जिसको लेकर आज कई चैंबरों की सफाई भी की गई साथ ही कई लोगों को नोटिस भी जारी किए गए हैं l देहरादून सोमवार से मिशन मोड में विभागों की समीक्षा बैठक में जुटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनहित से जुड़े दो बड़े फैसले भी लिए हैं अब आम आदमी को तहसील व कचहरी के चक्कर खतौनी की सर्टिफाइड कॉपी के लिए नहीं लगाने होंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अफसर को निर्देश दिए हैं कि 15 जुलाई तक आम आदमी को उसके मोबाइल अथवा लैपटॉप पर ही घर बैठे सर्टिफाइड खतौनी की सुविधा मिल सके यह सुनिश्चित कराया जाएगा साथ ही आरटीओ विभाग में ऑनलाइन और ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन के लिए स्लॉट की सुविधा और सरल की जाएगी