बागेश्वर धाम कोई न आये धीरेंद्र शास्त्री ने जारी किया वीडियो छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने अपने जन्मदिन के मौके पर 4 जुलाई को श्रद्धालुओं से बागेश्वर धाम न आने की अपील की है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि चार जुलाई के उत्सव के लिए उनके भक्तों ने एक जुलाई से ही बागेश्वर धाम आना शुरू कर दिया है. इसके लिए व्यापक तैयारी की गई थी लेकिन भीड़ की आकलन नहीं लगाया जा सका और अब व्यवस्था खराब हो रही है. वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने किया हंगामा मध्य प्रदेश विधानसभा में आज डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश हो रहा है। विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट प्रस्तुत कर रहे है। इस दौरान विपक्ष की ओर से हंगामा होने लगा। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्षी विधायकों से कहा कि आप जिस पर चर्चा की मांग कर रहे हैं उस पर बाद में बात हो जाएगी। पहले बजट भाषण हो जाए। इंदौर के आश्रम में बच्चे दम तोड़ रहे एसडीएम ठहाके लगाते रहे इंदौर के अनाथ आश्रम युगपुरुष धाम में पांच मानसिक दिव्यांग बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया था। जांच के लिए आश्रम पहुंचे मल्हारगंज एसडीएम ओमप्रकाश नारायण बड़कुल आश्रम संचालिका के साथ ठहाके लगाते रहे। उनकी इस हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसके बाद एसडीए को हटा दिया गया। बच्चों की मौत के मामले में जिम्मेदारों की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जांच के लिए आश्रम पहुंचे मल्हारगंज एसडीएम ठकाके लगाते रहे। एमपी में आज 7 जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए आज भारी बारिश का अलर्ट किया है. इस दौरान गुना अशोकनगर सहित 7 जिलों में हवा आंधी के साथ बारिश हो सकती है जबकि बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. इधर भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर और उज्जैन में राहत रहेगी यहां हल्की बारिश होगी बादल भी छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ एक ट्रफ लाइन गुजर रही है जिसकी वजह से प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव है. मोहन सरकार आज कर सकती है बड़े ऐलान! मध्य प्रदेश की इस सरकार का फुल बजट आज बुधवार 3 जुलाई विधानसभा सत्र में प्रस्तुत होगा. डॉ. मोहन यादव सरकार के इस फुल बजट में उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार जातियां जिसमें गरीब महिला युवा और किसानों पर ही फोकस रहेगा. इन चार वर्गों के लिए बड़ी राशि रखी जा सकती है. 2023-24 का बजट 3.14 लाख करोड़ था जबकि इस बार यह 15 से 20 प्रतिशत अधिक होने वाला है. बजट में सिंहस्थ को लेकर विशेष कार्य योजना होगी