नए कानून में अब दंड नही होगा न्याय एसपी मनीष खत्री ने EMS टीम से बातचीत करते हुए बताया कि 1 जुलाई से कानून की धराओं में सरकार ने तब्दील की है। जिसमे धाराओं में आमजनों को राहत मिलेगी तो अपराधियों की दंडित भी किया जाएगा नए कानून लागू होने से मिल सकेगा त्वरित न्याय छिंदवाड़ा सत्र न्यायालय के जिला अभियोजन अधिकारी समीर कुमार पाठक ने EMS टीम से चर्चा करते हुए बताया कि देश भर में एक जुलाई से नए कानून प्रचलन में आ गए हैं। कानून प्रणाली में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं। इनमें तीन नए कानून भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनयम शामिल हैं। जिनके माध्यम से पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सकेगा। वहीं मुकदमा दर्ज करवाना भी बेहद आसान होगा। नए कानूनों में डिजिटल साक्ष्यों को पारंपरिक साक्ष्यों के रूप में मान्यता अधिवक्ता नितिन उपाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय कानून प्रणाली में बदलाव के लिए तीन विधेयक वर्ष 2023 में संसद में पेश किए गए थे। केंद्र सरकार ने नए आपराधिक कानूनों को 1 जुलाई से लागू करने की घोषणा की थी जिन्हें सोमवार से लागू कर दिया गया है। इसके लिए डिजिटल साक्ष्यों को पारंपरिक साक्ष्यों के रूप में मान्यता दी गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें अब पुरानी धाराओं व एक्ट के साथ नई कानूनों पर भी अध्ययन करना पड़ेगा। हालांकि अदालतों में चल रहे पुराने मुकदमों में उन्हीं धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। अमरवाड़ा उपचुनाव में अब पूर्व सीएम कमलनाथ की एंट्री अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। अब इस उपचुनाव में पूर्व कमलनाथ की एंट्री हो गई है। आज कमलनाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दोनो ने आँचलधाम पहुंचकर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया । उसके उपरांत हर्रई में आमभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है । और भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह का नाम लिए बगैर कहा कि उस व्यक्ति ने कमलनाथ को धोखा नहीं दिया है उसने अमरवाड़ा को जनता को धोखा दिया है। जीतू पटवारी ने कमलेश शाह को गद्दार कहते हुए साधा निशाना अमरवाड़ा में होने वाले उपचुनाव का पूरा जिम्मा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अपने हाथों में लिया है वह 15 दिनों में तीसरी बार आज कमलनाथ के साथ अमरवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने आँचलकुण्ड धाम पहुंचकर दादा जी का आशीर्वाद लिया और हर्रई में आमभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह पर निशाना साधते हुए। गद्दार और अधिकतर समय मे शराब के नशे में होने को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है। जनसुनवाई में सुनी 138 आवेदकों की समस्यायें प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज 138 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई। इस कार्यक्रम में अनुकंपा नियुक्ति दिलाने जमीन का सीमांकन करने अतिक्रमण हटाने राशन कार्ड दिलाने खसरा में नाम सुधारने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाने फौती नामांतरण दर्ज करने स्कूल से टीसी दिलाने कृषि कार्य में ट्रांसफार्मर लगाने नल-जल व्यवस्था करने आर्थिक सहायता दिलाने पुलिया की मरम्मत कराने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। जिसे सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी प्रेशित कर मामले के जल्द निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। मूलभूत सुविधाओं से वंचित सब्जी बाजार व्यापारी वर्ग परेशान शहर के जेल बगीचा में स्थित सब्जी बाजार में हो आए दिन चोरी के मामले सामने आ रहे है। इसी को लेकर सब्जी व्यापारी वर्ग नगर निगम नाखुश है। सब्जी व्यपारियो ने बताया कि नगर निगम ने हमे सब्जी बाजार के लिए जेल बगीचा में टिन शेड दे लगाकर जगह दी है । लेकिन न इस जगह पर सीसीटीवी कैमरा है ना सुलभ शौचालय है ना ही पानी की उचित व्यवस्था है। और न ही बिजली की सुविधा उपलब्ध है । इसी को लेकर सब्जी व्यापारी और सब्जियों की दुकानों में चोरी आये दिन हो रही है । नगर निगम के अधिकारियों को कई बार इस मामले की शिकायत की है लेकिन हमारी कोई सुनवाई नही हो रही है। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए लगाई गुहार जय भीम सेना और ओबीसी महासभा के पदधिकारियों ने आज एमपी कार्यालय पहुंचकर । आदिवासी पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए एसपी मनीष खत्री को ज्ञापन सौंपा है। पीड़ित महिला ने बताया ग्राम खापमिठे में हम लोग निवास करते है ।बीते कुछ दिनों पहले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमारे साथ मारपीट की गई है। हमारे ऊपर जातिसूचक शब्दो का उपयोग किया गया था । आज हमने एसपी साह्ब से मुलाकात कर आरोपियों के ऊपर सख्त कार्यवाही और हमे उचित न्याय दिलाने के लिए गुहार लगाई है ।