राज्य
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए गए वक्तव्य की कड़ी आलोचना की है। प्रहलाद पटेल मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताना कांग्रेस और आएनडीआइए के सनातन विरोधी हिडन एजेंडे का हिस्सा है। ऐसा करके राहुल गांधी ने एक बार फिर सनातन को अपमानित करने का प्रयास किया है जिसके विरोध में देश भर में गुस्सा है। राहुल गांधी के इस संदेश के जो संकेत देश में गए हैं वो बेहद खतरनाक हैं।