Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jul-2024

जिले के बैहर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शेरपार में 27 जून की रात 18 वर्षीय युवती की गला रेतकर की गई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। युवती के हत्यारे उसके प्रेमी ग्राम कंजई लालबर्रा निवासी अभय मर्सकोले को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घटनाकारित करने में उपयोग की गई सेविंग ब्लेड को बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी मृतिका पर अन्य किसी व्यक्ति से बात करने का शक करता था। बालाघाट. शहर मु यालय से लामता मार्ग पर भटेरा चौकी रेल्वे फाटक में ओवरब्रिज निर्माण हेतु शासन द्वारा राशि स्वीकृत कर टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो गई है। लेकिन अंडरपास के लिये राशि स्वीकृत नहीं हुई है। ओवरब्रिज निर्माण का कार्य होने से स्थानीय लोगों और अन्य राहगीरों के लिये छोटे वाहनों की आवाजाही के लिये सुविधा करने विकल्प तैयार किया गया है और लाई ओवर के नीचे से ही अंडरपास बनाने अंडरपास बनाने रेल्वे के कन्सलटेंस द्वारा ड्राइंग तैयार किया जा रहा है। जिसके चलते मंगलवार को रेल्वे के कन्सलटेंस अरविंद लाड़े और ब्रिज कार्पोरेशन के अधिकारी नपाध्यक्ष भारती ठाकुर भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर सहित ठेकेदार की मौजूदगी में अंडरपास और ओवरब्रिज के लिये सर्वे किया गया। अंडरपास के लिये कन्सलटेंस द्वारा ड्राइंग बनाकर रेल विभाग को दिया जाएंगा। जिसके बाद ड्राइंग स्वीकृत होने पर बजट स्वीकृत होने से ओवरब्रिज व अंडरपास का कार्य प्रारंभ किया जाएंगा। बालाघाट. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा हिन्दुओं को हिंसक बोले जाने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुये शहर के कालीपुतली चौक में राहुल गांधी का पुतला जलाकर जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान भाजयुमो के पदाधिकारियों ने कहा कि एक संवैधानिक पद रहते हुये राहुल गांधी द्वारा इस तरह की बयानबाजी कर पूरे हिन्दुओं पर कुठाराघाट किया गया है उन्हें इस बयान के लिये माफी मांगना चाहिए। वारासिवनी जनपद के ग्राम पंचायत कायदी के सरपंच और उप सरपंच को जबलपुर संभाग के कमिश्नर द्वारा पद से पृथम करने का आदेश पारित करने के बाद भी करीब 8 माह से सरपंच और उप सरपंच अपने पद पर बने हुये है। जिसके चलते मंगलवार को कायदी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कमिश्नर के आदेश का तत्काल पालन कर सरपंच और उप सरपंच को हटाने की कार्यवाही किये जाने की मांग की है। 20 जून को रात्रि में संजय बौपचे निवासी चरेगांव के कृषि कार्य हेतु घर में रखे ट्रैक्टर के टायर चोरी हो गए थे जिसकी शिकायत पुलिस चौकी चरेगांव में की गई थी जिसकी जांच चौकी प्रभारी साधू सिंह गुर्जर के द्वारा की जा रही थी जिसमें चोरी का खुलासा कर अपराधियों को आज पकड़कर पुलिस चौकी लाया गया जहां पांच अपराधियों के विरुद्ध अपराध कायम किया गया।