इंदौर के अनाथ आश्रम में दो बच्चों की मौत इंदौर के एक अनाथ आश्रम में दो बच्चों की दो दिन में मौत हो गई। यह आश्रम शहर के मल्हारगंज क्षेत्र में स्थित है। युगपुरुष धाम आश्रम में रह रहे 12 बच्चों की सोमवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद इन्हें चाचा नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद एक बच्चे की मौत रात में हुई। दूसरे बच्चे ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। बच्चों के खून में संक्रमण के कारण तबीयत बिगड़ी है। बच्चों को एमवाय अस्पताल से चाचा नेहरू अस्पताल उपचार के लिए रेफर किया गया है। उद्घाटन के पहले ही कार चालक ने क्षतिग्रस्त किया टोल प्लाजा इंदौर- इच्छापुर हाईवे पर ग्राम मोकल गांव स्थित नव निर्मित टोल को उद्घाटन के पहले ही एक जीप चालक ने क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहन चालक की लापरवाही से टोल पर करीब दो लाख रुपये की सामग्री को नुकसान पहुंचने की बात कही जा रही है। कंपनी के अधिकारी ने इस घटना की शिकायत पुलिस को की है। पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया। घटना छैगांव माखन थाना क्षेत्र में इंदौर-इच्छापुर हाइवे स्थित टोल की है। बालिका सुधार गृह की खिड़की तोड़कर भागीं चार नाबालिग शहर के नेहरू नगर इलाके में स्थित बालिका सुधार गृह से सोमवार सुबह चार नाबालिग बालिकाएं खिड़की तोड़कर भाग गईं है। सुबह प्रार्थना के दौरान जब सभी बालिकाओं की हाजिरी ली जा रही थी तब इनके गायब होने की जानकारी बालिका सुधार गृह के प्रशासन को मिली। दिनभर की खोजबीन के बाद शाम सात बजे बालिका सुधार गृह प्रशासन द्वारा कमला नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आज आएगा शहर सरकार का बजट जनता पर नहीं बढ़ेगा करों का बोझ भोपाल मंगलवार को नगर निगम परिषद की बैठक में शहर सरकार वार्षिक बजट पेश करने जा रही है। महापौर मालती राय लगभग 2500 करोड़ रुपए का बजट पेश करेंगी। शहर की जनता पर इस बजट में करों का बोझ नहीं बढ़ाया जाएगा। संपदा कर जलकर या मनोरंजन कर की दरों में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। पिछले दिनों हुई महापौर परिषद की बैठक में तय किया गया था कि करों में वृद्धि न की जाए। विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षदों ने बैठक के दौरान सत्तापक्ष को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। राहुल गांधी के हिंदुओं को हिंसक बताने पर भड़के CM मोहन यादव लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह बयान राहुल गांधी की कुत्सित मानसिकता का परिचायक है। भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां हिंदुओं की सबसे बड़ी आबादी है। उसके अंदर कांग्रेस के नेता अगर हिंदुओं को इस तरह से लज्जित करेंगे तो देश कैसे बर्दाश्त कर सकता है? इस बात को लेकर पूरे देश में उबाल है। राहुल गांधी को नाक रगड़कर माफी मांगना चाहिए। MP विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन नर्सिंग घोटाले पर विपक्ष ने मांगी स्थगन पर चर्चा मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है। आज भी नर्सिंग के मुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायकों ने नर्सिंग घोटाले को लेकर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग रखी थी। नर्सिंग घोटाले पर विपक्ष ने स्थगन पर चर्चा मांगी है. स्पीकर ने ध्यानाकर्षण में शामिल किया है. महाकाल मंदिर में दिल्ली की डॉक्टर को कुत्ते ने काटा महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं श्रद्धालुओं के लिए महाकाल मंदिर के आवारा कुत्ते मुसीबत बनते जा रहे हैं. जिनकी संख्या करीब एक दर्जन से अधिक है. वहीं शनिवार को दिल्ली से आई महिला श्रद्धालु के ऊपर तीन कुत्तों ने हमला बोल दिया. जिससे महिला के पैर पर चोट आई है. नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसके कारण आए दिन श्रद्धालु कुत्तों का शिकार बन रहे हैं. लक्ष्मण सिंह को BJP का न्योता दिग्विजय बने मज़बूरी मध्य प्रदेश के पूर्व सांसद और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को भाजपा की ओर से पार्टी में फिर से शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। सिरोंज से बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने उन्हें न्योता दिया है। हजारी लाल ने आगे कहा कि लक्ष्मण सिंह पहले कांग्रेस में थे। फिर बीजेपी में आ गए फिर कांग्रेस में चले गए। दोनों पार्टियों में वो रहे हैं उनको कांग्रेस की रीति- नीति याद है उन्हें बीजेपी की भी याद है। वो मजबूरी में दिग्विजय सिंह की वजह से कांग्रेस में हैं। क्रिमिनल लॉ में हुए बदलाव पर बोले डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा केंद्र सरकार द्वारा तीन नए क्रिमिनल लॉ भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम सोमवार को पूरे देश में लागू कर दिए गए. ये कानून क्रमशः औपनिवेशिक काल के भारतीय दंड संहिता दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे. धाराओं में हुए बदलाव पर मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने धाराओं में हुए बदलाव को स्वागत योग्य बताया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गृह अमित शाह को हम धन्यवाद देंगे कि उन्होंने मंथन कर कोशिश करने के बाद यह बदलाव किया है. इसका आम जनता को भी लाभ होगा. मध्य प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मध्य प्रदेश के मौसम विभाग में देर रात 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. कई और शहरों में भी मध्य और हल्की बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है. जुलाई का महीना शुरू होते ही मध्य प्रदेश में भारी वर्षा की उम्मीद की जा रही है. मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए लोगों को सचेत किया है. जबलपुर सिवनी दमोह मंडल और डिंडोरी में भारी बारिश की पूरी संभावना है. इन जिलों में रात से ही पानी बरस रहा है.