Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jul-2024

प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना“ के क्रियान्वयन के लिए गठित मंत्री मंडलीय उप समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की।आयोजित बैठक में “मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना“ के तहत प्रदेशभर में एकल महिलाओं की कुल संख्या एवं योजना के तहत एकल महिलाओं को मिलने वाले स्वरोजगार के निर्धारण पर विस्तृत चर्चा की। तीन नए कानून लागू होने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नये क़ानून को आम जन का क़ानून बताया है ।उन्होंने कहाँ की पुराने क़ानून जटिल थे जिससे न्याय मिलने में कठिनाई होती थी । धामी ने कहाँ की अपराधियों को पुराना क़ानून बचाता था और पुलिस को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता था । उन्होंने कहाँ अब इस नये क़ानून से आम जन को राहत मिलेगी । राहुल गांधी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुखमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहाँ की राहुल गांधी का हिंदू विरोधी बयान उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है । उन्होंने कहाँ कांग्रेस और उसके सहयोगी अब चुनावों के बाद अपना असली रूप दिखा रहे हैंधामी ने कहाँ की मैं राहुल गांधी के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ।उन्होंने कहा आख़िर हिंदुओं के प्रति इतनी नफ़रत क्यों? राम को काल्पनिक सनातन को डेंगू और अब हिंदुओं को हिंसक नफ़रत फैलाने वाला व झूठा बोलकर कांग्रेस के नेता ने एक बार फिर हमारी संस्कृति और पहचान पर प्रहार किया है। अपनी मियाद पूरी होने के बाद बंद हो चुके लक्ष्मण झूला पुल के बगल में बन रहे बजरंग सेतु का निर्माण कार्य लगातार लटकता हुआ नजर आ रहा है। तारीख पर तारीख मिलने के बाद भी बजरंग सेतु का निर्माण पूरा नहीं हो रहा है। जिससे लक्ष्मण झूला क्षेत्र का व्यापार पूरी तरीके से चौपट हो गया है। नाराज व्यापारियों के सब्र का बांध भी अब टूटता हुआ दिखाई देने लगा है। यही वजह है कि आज व्यापारियों ने लक्ष्मण झूला क्षेत्र का बाजार एक दिन के लिए बंद कर अपना विरोध जताया है। लक्ष्मण झूला चौक पर बजरंग सेतु का निर्माण कर रही एजेंसी और पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया है उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रूहेला ने सचिवालय में मानसून सीजन के दौरान विभाग की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों को मानसून सीजन के दौरान संभावित आपदाओं को लेकर सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए उन्होंने जिलों को डाक्टरों दवाइयों फार्मासिस्टों एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। उपचुनाव के चलते बारिश के मौसम में भी भाजपा के नेता घर घर जाकर वोट मांग रहे है आज जैन गली में पूर्व केबिनेट मंत्री मदन कौशिक पहुँचे और उन्होंने करतार सिंह भड़ाना के लिए वोट मांगे l मदन कौशिक ने कहा कि यह उप चुनाव है पर उप चुनाव के दौरान मंगलौर विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी को जीताना इस लिए ज़रूरी है क्योंकि यहाँ पर अब तक जो भी विधायक रहे है वह वैसा विकास कार्य नही करा पाए