Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
01-Jul-2024

नीट परीक्षा में हुई धांधली और म.प्र में नर्सिग कॉलेज की मान्यता को लेकर हुये घोटालों को विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के हनुमान चौक में भ्रष्टाचार के पुतले के साथ प्रधानमंत्रीमुख्यमंत्री मोहन यादव और शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का सांकेतिक पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेसियों द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय से पुतला को हाथ में रखकर प्रधानमंत्री मोदी सहित केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुये रैली के रूप में हनुमान चौक पहुंचकर पुतला फूंका गया। जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत बगदरा में करीब एक माह से सचिव चाणक्य चौबे द्वारा पंचायत में उपस्थित नहीं होने पर पंचायती काम काज में आ रही दिक्कतें और ग्रामीणों को हो रही परेशानी के चलते सोमवार को ग्राम पंचायत के सरपंच और पंचों ने ग्रामीणों की मौजूदगी में पंचायत में तालाबंदी की गई। इस दौरान सरपंच व पंचों ने बताया कि सचिव के उपस्थित नहीं होने की शिकायत जनपद पंचायत सीईओ और जिला पंचायत में भी दी गई है। लेकिन इस समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। सचिव का कहना है कि वह वारासिवनी विधायक का पीए बन गया हूं। लेकिन उनके द्वारा लिखित आदेश नहीं दिखाया गया है। हमारी मांग है जब तक आदेश नहीं होता सचिव पंचायत में आये और आदेश हो गया है तो नये सचिव को तत्काल पदस्थ किया जाए। ब्रिटिश काल से लागू कानून में परिवर्तन कर अब म.प्र सरकार द्वारा 1 जुलाई से नवीन आपराधिक कानून लागू कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन संजय सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा और अनुविभागीय अधिकारियों द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों को नये कानून के संबंध में जानकारी दी गई। इस कड़ी में थाना कोतवाली में भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव एसडीएम गोपाल सोनी थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन सहित नपा के सभापति पार्षद व विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी व प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। जिले के नवगठित रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट रॉयल ने एक जुलाई को डॉक्टर्स-डे पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों का सम्मान करने के साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया। सभी वार्डाे में पहुंचकर क्लब के सदस्यों ने मरीजों से उनके स्वास्थ्य को लेकर कुशलक्षेम जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने आयोजित प्रेसवार्ता में नवगठित क्लब के मेंटर कमलजीतसिंघ छाबड़ा अध्यक्ष पुरूषोत्तम चावला सचिव संदीप असाटी ने क्लब के उद्देश्यों और कार्यो पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर स्वास्थ्य सेवा को जनता तक पहुंचाने हमारी प्रमुख प्राथमिकता होगी। 1 जुलाई से नए अपराधिक कानून युग की शुरुवात हो गई हैथाना परिसर में नवीन आपराधिक कानून 2023 के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गयाइस कार्यक्रम में परसवाड़ा एसडीओपी सतीश साहु लामता थाना प्रभारी पी एस डामोर लामता सरपंच हुलासमल कोचर सहित आसपास गांव के सरपंचपत्रकार बंधुआंगनबाड़ी कार्यकर्ता बहनेव्यापारी बंधु उपस्थित रहेजिसमें एसडीओपी सतीश साहू सरऔर थाना प्रभारी पीएस डामोर सर ने बारी बारी से इस नए कानून के बारे में जानकारी दी शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी कॉलेज को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में शामिल कर लिया गया है। सोमवार को कॉलेज में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं के प्रवेश उत्सव कार्यक्रम अंतर्गत तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन पूर्व मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती मौसम हरिनखेड़े कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीआर चंदेलकर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं तथा उनके पालकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।