देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है और मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं. इस बार भी वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण को मिली है. मोदी 3.0 का पहला बजट सत्र जुलाई महीने में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है बजट सत्र को लेकर उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है उत्तराखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा रहता है और उत्तराखंड को पूर्व में भी केंद्र से बड़ी सौगात मिली है इस बार के बजट सत्र में उत्तराखंड के धार्मिक साहसिक पर्यटन और यहां के मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के के साथ ही रेलवे कनेक्टिविटी और एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से बजट स्वीकृत मिल सकती है राज्य सरकार में पीआरडी स्वयंसेवक विभिन्न विभागों में अपनी सेवाएं देते रहते हैं।ऐसे में पीआरडी द्वारा लगातार अपनी कई मांगो से राज्य सरकार को अवगत कराया जाता रहा है।विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि पीआरडी जवानों के मानदेय में 80 रुपये प्रतिदिन की बढ़ोतरी कर दी गई है जिसका की शासनादेश जारी कर दिया गया है।जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में पीआरडी स्वयंसेवको को प्रतिदिन 570 रुपये मानदेय दिया जाता था जो कि अब 80 रुपये की बढ़ोतरी करने पर 650 रुपये प्रतिदिन हो गई है। मंगलौर उपचुनाव के चलते आज मंगलौर विधानसभा के गाँव नारसन क्लां में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के लिए चुनाव प्रचार किया उन्होंने कहा कि नारसन के लोगों के वह आभारी है जिन्होंने उन्हें यहाँ से वोट देकर सांसद बनाया और उन्हें उम्मीद है कि इस बार करतार सिंह भड़ाना को भारी वोटों से जिताने का काम करेंगे l रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कला में नकली पनीर बनाने का गोदाम पकड़ा गया है। गोदाम से खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने 80 किलो नकली पनीर पनीर बनाने के लिए उपयोग में आने वाला 80 किलो अरारोट 100 लीटर एसिटिक एसिड और 10 लीटर पाम ऑयल बरामद किया है। पनीर और बरामद सभी सामग्री को नमूने लेने के बाद विभाग की टीम ने नष्ट कर दिया है। गोदाम को भी अग्रिम आदेश तक के लिए बंद करा दिया गया है। पांच प्रकार के नमूने खाद्य विभाग की टीम ने जांच के लिए भेजे हैं। रिपोर्ट मिलने पर गोदाम संचालक के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। विकासनगर में हिंदू संगठन के कुछ लोगों ने हरबर्टपुर बाजार चौकी पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया l प्रदर्शनकारियों का आरोप है की एक हिंदू लड़की को दूसरे समुदाय का युवक भगाकर ले गया है। इस मामले मे एक वकील की संदिग्ध भूमिका के चलते हिंदू संगठन के गुस्साए लोगो ने वकील के घर पर भी जमकर तोड़फोड़ कर दी। घटना में प्रदर्शनकारियों ने वकील की गाड़ि सहित घर का काफ़ी सामान तोड़कर चकनाचूर कर दिया।