राज्य
मध्य प्रदेश में सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा अपने बयान को लेकर कांग्रेस के निशाने पर हैं । उनके द्वारा मदिरा पान को लेकर दिये गए बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी में सरकार को घेरा है । उनके बयान पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल के एक मंत्री द्वारा इस तरह का बयान दिया जाना प्रदेश को शर्मसार करता है और इसे पूरे मंत्रिमंडल की मंशा स्पष्ट होती है कि प्रदेश सरकार मध्य प्रदेश को शराब मुक्त नहीं बल्कि नशा युक्त बनाना चाहती है । गौरतलब है कि नशा मुक्ति दिवस पर मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने बयान देते हुए कहा था कि नशा करने वाले लोगों को घर में ले जाकर मदिरा पान करना चाहिए ।