राज्य
भोपाल की मनीषा आनंद ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भोपाल में टैलेंट की कोई कमी नहीं है।उन्होंने हाल ही में पुणे में आयोजित मिसेज इंडिया एम्प्रेस ऑफ द नेशन का खिताब जीतकर मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया है।इस ग्रैंड शो में भारत और विदेश से करीब 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया।इस फैशन इवेंट का आयोजन दिवा पेजेंट्स के अंजना और कार्ल मास्कारेन्हास द्वारा किया गया था। मनीषा इससे पहले ही मिसेज सेंट्रल इंडिया का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं और अब कड़े कॉम्पिटिशन के बीच उन्होंने मिसेज इंडिया का खिताब जीता है।मनीषा ने बताया कि इस शो के लिए उन्होंने अपनी त्वचा की देखभाल से लेकर रैंपवॉक और फिटनेस तक पर काफी मेहनत की है जिसका नतीजा आज सबके सामने है।