आगामी 1 जुलाई से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है बजट सत्र शुरू होने के पहले मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस की बड़ी बैठक आयोजित हुई प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई इस बैठक को मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और मुरैना से कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर के साथ कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल फिरोज सिद्दीकी भूपेंद्र गुप्ता सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने बैठक को संबोधित किया बैठक में किसानों से जुड़े हुए तमाम मुद्दों को लेकर चर्चा हुई और उन मुद्दों को लेकर प्रदेश व्यापी आंदोलन के रणनीति तैयार की गई इसके अलावा कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने ईएमएस टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में किसने की हालत खराब है उनके साथ सरकार अन्य कर रही है । इन सभी मुद्दों को लेकर किसान कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक सरकार को घेरेगी ।