नीट परीक्षा के रिजल्ट में हुई धांधली को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने जबलपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा - जिस तरह से व्यापमं को भंग किया गया था उसी तरह से एनटीए को भी तुरंत भंग कर देना चाहिए। प्राइवेट बाॅडी को एग्जाम लेने का कोई अधिकार नहीं है। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही गोवंश की हत्या और फिर उनके शव मिलने से नाराज हिंदू संगठन सहित प्रदेश वासियों में आरोपियों के खिलाफ खासा आक्रोश है। हाल ही में मंडला सिवनी और फिर जबलपुर में गोवंश के अवशेष और सिर मिलने के चलते मांग उठ रही है कि गोवंश की हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। जबलपुर कटंगी में आज सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया है। हिंदू संगठन के साथ-साथ बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी सड़क पर उतरकर गोवंश के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है। जबलपुर के सरकारी कुंआ इलाके में महाकाली मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण किये के विरोध में क्षेत्रीय नागरिको ने नगर निगम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार शिकायते की गई है लेकिन अभी तक नगर निगम द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई। नगर निगम अधिकारीयों ने जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। रेरा में अप्रूव रजिस्ट्रेशन बोलकर वर्ष 2017-18 में बिल्डर गौरव शर्मा ने सर्व सुविधा युक्त कॉलोनी बना कर देने के नाम पर कॉलोनी वासियों के साथ 420 सी वा धोखाधड़ी की है मामला पूरा पनागर क्षेत्र के ग्राम झुरझुरु के कृष्णा कॉलोनी का है कॉलोनी वासियों की मांग पर एसपी ने बिल्डर के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पश्चिम मध्य रेलवे के रेल कर्मचारियों में इन दोनों चुनाव का दौर चल रहा था जिसके आज परिणाम सामने आए हैं जिसमें wcreu लाल झंडे की ऐतिहासिक जीत हुई है जिसको देखकर कर्मचारियों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला है कर्मचारियों ने सभी के साथ एकजुट होकर जश्न मनाते हुए सभी को मीठा खिलाते हुए जश्न आतिशबाजी के साथ मनाया है।