प्रियंका गांधी पर क्यों भड़कीं उमा भारती? प्रियंका गांधी ने दिल्ली एयरपोर्ट की घटना पर कहा था मार्च में प्रधानमंत्री ने दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था अब उसकी छत गिर गई. इस बीच अब प्रियंका गांधी के बयानों पर मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने पलटवार किया है. उन्होने कहा - प्रियंका गांधी के खानदान ने जब राज किया था तो आपातकाल लगने से पूरा देश गिर गया था. शिवराज और मोहन... क्या बोल गए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मोहन यादव सरकार द्वारा की गई प्रशासनिक सर्जरी पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने निशाना साधा है.उन्होंने कहा शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में जो गलती हुई उसकी लीपापोती करने के लिए सीएम मोहन यादव ने उन्हें फिर से वहीं कुर्सी सौंप दी है. भोजशाला सर्वे: मुस्लिम नेता का ASI पर बड़ा आरोप धार की भोजशाला में लगातार सर्वे जारी है हाल ही में मुस्लिम समुदाय के एक नेता ने शुक्रवार को दावा किया है कि धार जिले में 11वीं सदी की भोजशाला/कमाल मौला मस्जिद परिसर के वैज्ञानिक अध्ययन के दौरान सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया है. MP के दौरे पर आ रहे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का राजधानी भोपाल स्थित मामा का घर आज 29 जून को फिर खुश होगा. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय कृषि मंत्री बनने के बाद दूसरी बार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह अपने संसदीय क्षेत्र के शाहगंज पहुंचकर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे भोपाल में कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की बैठक आज मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों पर मिली हार की शनिवार को कांग्रेस वजह तलाशेगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी दो दिन के दौरे पर आई है।कांग्रेस फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के चेयरमैन पृथ्वीराज चव्हाण सदस्य सप्तागिरी उलका और जिग्नेश मेवाणी आज बैठक लेंगे। तीनों लोग हार की वजह जानने प्रत्याशियों से वन-टू-वन करेंगे। भोपाल में 45 पुलिसकर्मियों के तबादले भोपाल के जोन 2 के कई थानों में पदस्थ 45 पुलिस कर्मियों का तबादला किया गया है। इस लिस्ट में उप निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक और हेड कॉन्स्टेबल का नाम भी शामिल है। शुक्रवार को डीसीपी श्रद्धा तिवारी ने तबादलों का आदेश जारी किया है। CM मोहन यादव की आज अमरवाड़ा में चुनावी सभा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज अमरवाड़ा विधानसभा में चुनावी सभाएं करने पहुंचेंगे। वे छिंदवाड़ा जिले में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। चुनावी दौरे पर सीएम मोहन यादव प्रबुद्धजनों के सम्मेलन में भी शामिल होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 2 जुलाई को प्रचार करने जाएंगे। नर्सिंग घोटाले में मंत्री सारंग को घेरने की कोशिश कांग्रेस नेताओं के बीच नर्सिंग घोटाले से जुड़ी आपसी बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो गया। ऑडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता मोबाइल पर कह रहे हैं कि प्रदेश के बड़े नेता जबरन उन पर विधानसभा का घेराव करने का दबाव डाल रहे हैं। वब मंत्री विश्वास सारंग को बदनाम करने की रणनीति बना रहे हैं। ईएमएस टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है। उपलब्धि! एम्स भोपाल में होगा पहला लिवर ट्रांसप्लांट अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल अब लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा देने वाला मप्र का पहला सरकारी अस्पताल बनने जा रहा है। यहां किडनी के बाद अब लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा भी मरीजों को मिल सकेगी इसलिए पूरी तैयारी हो चुकी है। दो से तीन माह के अंदर यहां पहला लिवर ट्रांसप्लांट किया जाएगा। भोपाल में 6 जुलाई को 12 लाख पौधरोपण CM डॉ. मोहन यादव ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 6 जुलाई को भोपाल में 12 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा है. इस अभियान से अधिक से अधिक जनता को जोड़ने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा - मध्यप्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान जन सहयोग से सफल होगा.