मंगलौर विधानसभा में चल रहे उपचुनाव को लेकर पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए है। शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव सम्पन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने मंगलौर विधानसभा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। जिससे उपचुनाव में मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता शांतिपूर्वक तरीके से अपना मतदान कर सके। मंगलौर सीओ विवेक कुमार ने बताया कि मंगलौर उपचुनाव को लेकर आईटीबीपी फोर्स पैरामिलेट्री फोर्स पीएसी स्थानीय पुलिस के साथ पूरी विधानभा में फ्लैग मार्च निकाला गया जिससे मतदाता बिना भय के शांतिपूर्वक तरीके से अपने मत का प्रयोग कर सके चुनावी माहौल खराब करने वाले सामाजिक तत्व के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्ती के साथ कार्यवाही करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हें प्रदेश की जनता की ओर से पुनः सडक परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का दायित्व मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की सड़क परियोजनाओं को मंजूरी देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि मोहकमपुर से अजबपुर तक सड़क को ऐलिवेटेड मार्ग के रूप में परिवर्तित करने के लिए 452 करोड़ की योजना तैयार की गई है इसको मंजूरी दी जाए। मुख्यमंत्री ने खटीमा में रिंग रोड का निर्माण हल्द्वानी बाईपास निर्माण पंतनगर एयरपोर्ट के लिए बाईपास निर्माण के साथ चम्पावत लोहाघाट और पिथौरागढ़ में भी बाईपास के निर्माण का भी अनुरोध किया। मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव के चलते सभी प्रत्याशी अपनी अपनी तरफ से पूरी ताक़त झोंकने में लगे हुए है इसी के चलते कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने गुरुकुल नारसन में एक बड़ी जनसभा के दौरान जाट समुदाय के लोगो को संबोधित किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा इतना ही नही उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा ने जो मंगलौर विधानसभा से उतारा है उन्हें विधानसभा के पूरे गाँवों के नाम भी नही पता होंगे तो विकास क्या ख़ाक करेंगे l नशे के कारोबार में लगातार संलिप्त रहने वाले एक ड्रग पेडलर को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 25 लाख रुपए कीमत की 84 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी गैंगस्टर शराब तस्करी एनडीपीएस और अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में कई बार जेल की हवा खा चुका है। ऋषिकेश कोतवाली में ही केवल 15 मुकदमे आरोपी पर दर्ज हैं। हरिद्वार में 13 साल की नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में भाजपा नेता का नाम सामने आने पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेसियों ने ऋषिकेश में रेलवे रोड पर भाजपा का पुतला फूंका है। गुस्सा दिखाते हुए भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया है। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो भाजपा सरकार दे रही है। लेकिन बेटियों को किस से बचाना है यह बताना भाजपा भूल गई है।