Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-Jun-2024

पहाड़ों में मानसून के दस्तक की सुगबुगाहट महसूस होने लगी है जी हां चमोली जनपद के सीमांत क्षेत्र जोशीमठ में बुधवार देर रात से आसमान में घुमड़ रहे मेघ आज सुबह जमकर बरसे हैजिसके चलते जोशीमठ नगर सहित आसपास के इलाकों में दिन की शुरवात झमाझम बारिश की फुहारों के साथ हुई है धीरे धीरे ही सही मानसून की आहट से ही जोशीमठ का मौसम खुशनुमा बना हुआ है आप इन तस्वीरों में देख सकते है बारिश के बाद घुमड़ते सफेद बादलों के आगोश में किस तरह समाया हुआ नजर आ रहा है देहरादून जिला प्रशासन द्वारा हरित देहरादून पहल के अन्तर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि अभी तक लगभग 4 हजार लोगों द्वारा पेड़ लगाने हेतु काल्स प्राप्त हुए हैं जिनमें अधिकतर सड़क क्षेत्र का है। कई जगह निजी क्षेत्र भी हैं जहां पेड़ लगाए जा रहें हैं। पेड़ लगाने बादलों को पेड़ की सुरक्षा की शपथ भी दिलाई जा रही है। हरित देहरादून पहल कार्यक्रम के अन्तर्गत विकासनगर सेलाकुई सहित बिष्ट गांव में 120 पौधे लगाये गये हैं। पौधे लगाने के बाद वहां के निवासियों को पेड़ का संरक्षण करने हेतु शपथ भी दिलाई जा रही है। उत्तराखंड में दिसंबर महीने में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेल विभाग राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में जुटा है। प्रदेश के 7 जिलों में आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों को लेकर अपर सचिव जितेंद्र सोनकर ने कहा कि सभी तैयारियों को समय से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी आयोजन में समय है और सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। खेल विभाग पूरे जोश के साथ तैयारियों में लगा हुआ है।दिसंबर माह में प्रस्तावित नेशनल गेम्स के लिए इस बार उत्तराखंड को होस्ट बनाया गया है। ऐसे में ये आयोजन उत्तराखंड के लिए एक सुनहरे मौके के साथ-साथ कई चुनौतियां लेकर भी आया है। यात्रीगण कृपया ध्यान दें। देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश और योग नगरी स्टेशन से आवागमन करने वाली करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों का संचालन 27 मई से 3 जुलाई तक प्रभावित रहेगा। इन सभी स्टेशन से कुछ ट्रेन तीन दिन और ज्यादातर ट्रेन 7 दिन तक निरस्त रहेंगी। असुविधा से बचने के लिए यात्री संबंधित ट्रेन की जानकारी पहले कंफर्म कर ले फिर घर से यात्रा के लिए निकले। दरअसल रुड़की रेलवे स्टेशन पर यार्ड में विकास कार्य किया जाना है। इसलिए पूर्व नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक 27 मई से 3 जुलाई तक रहेगा बरसात की शुरुआत होते ही हल्द्वानी में जंगली जानवरों का आतंक एक बार फिर से बढ़ गया है। कल देर रात एक गुलदार ने निर्मला कान्वेंट के पास एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है। बच्चा अपने पिता के साथ टॉयलेट के लिए घर से बाहर निकला था इस दौरान घात लगाए गुलदार बच्चे को उठा ले गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी बहुत देर तक बच्चे की तलाश की गई और आज तड़के सुबह बच्चे की बॉडी जंगल के पास मिली है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है