कर्मचारियों के रवैये पर मोहन सरकार सख्त मध्य प्रदेश की मोहन सरकार कर्मचारियों के कामकाज को लेकर सख्त है। तीन साल पहले रविवार-शनिवार दो दिन सप्ताहिक अवकाश घोषित कर काम के घंटे बढ़ाए गए थे लेकिन कर्मचारी इसका पालन नहीं कर रहे थे जिस पर सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को पत्र जारी किया है। इसमें सभी विभाग प्रमुखों व कलेक्टर्स को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं। आज से दो दिन तक चलेगी कंसल्टेशन कार्यशाला राज्य सरकार प्रदेश में महिला एवं बालिका सशक्तिकरण के लिए नई नीति तैयार करेगी। इसको लेकर भोपाल में महिला बाल विकास विभाग द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय कंसल्टेशन कार्यशाला का आयोजन 27 एवं 28 जून को किया जा रहा है। महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया महिला और बालिका सशक्तिकरण की नीति तैयार करने पर एक्सपर्ट्स विचार रखेंगे। रिवॉल्वर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचा अफसर भोपाल के न्यू मार्केट में बुधवार को अतिक्रमण प्रभारी रिवाल्वर लेकर कार्रवाई करने पहुंच गए। इससे व्यापारी आक्रोशित हो गए और उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया। व्यापारियों कहना है कि अतिक्रमण प्रभारी शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने रिवाल्वर हवा में लहराई। अमरवाड़ा विधानसभा में तेज होंगे चुनावी दौरे अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के कई दौरे और बैठकें होने के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी वहां चुनावी सभाएं और बैठकें करने पहुंचे हैं। सम्मेलन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। पटवारी से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा -हितानंद के बाद PCC चीफ भी अमरवाड़ा पहुंचे। चुनाव से पहले मोहन यादव भी दौरा करेंगे। उज्जैन में 134 साल पुराने कॉलेज की बदलेगी तस्वीर उज्जैन के 134 साल पुराने माधव माहाविद्यालय की तस्वीर अब बदलने लगी है. पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस की शुरुआत होने के बाद आप शिक्षा का स्तर और भी ऊंचा होने की संभावना है. आने वाले दिनों में माधव महाविद्यालय विक्रम विश्वविद्यालय के सबसे बेहतरीन कॉलेज में एक गिना जाएगा. संतों के विरोध से बेफिक्र पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना सहित देश के अनेक शहरों के संतों में पंडित प्रदीप मिश्रा को लेकर नाराजगी है और विरोध जता रहे हैं. कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा संतों के विरोध से बेफिक्र होकर अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा हर साल की इस वर्ष भी कुबेरेश्वर धाम पर गुरु पूर्णिमा का भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है साथ ही 11 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा भी निकाली जाएगी. राहुल गांधी के नेता प्रतिपक्ष बनने पर दिग्विजय सिंह का बयान कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पार्टी सांसद राहुल गांधी को विपक्ष का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. दिग्विजय सिंह ने कहा- यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि संघर्षशील नेतृत्व वाले राहुल गांधी विपक्ष के नेता चुने गए हैं. असदुद्दीन ओवैसी के जय फिलिस्तीन पर दिग्विजय का बड़ा बयान एआईएमआईएम सांसद असदउद्दीन ओवैसी द्वारा संसद में शपथ लेने के बाद जय फिलिस्तीन का नारा लगाने पर दिग्विजय सिंह की प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस नेता ने कहा ओवैसी से और उम्मीद क्या की जा सकती है. लोकसभा में हैदराबाद से सांसद ओवैसी शपथ के दौरान जय फिलिस्तीन का नारा लगया जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. साढ़े 3 साल बाद भी केबल कार के लिए इंतजार करता इंदौर पिछले तीन सालों में इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने केबल कार परियोजना के सर्वे के लिए 75 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया लेकिन बावजूद इसके जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं कर पाया है. इस बीच इस योजना में कई बदलाव हुए हैं और अब इसकी लागत 1.75 करोड़ रुपये हो गई है. MP के छह जिलों में आंधी- बारिश का हाई अलर्ट मध्यप्रदेश में गुरुवार 27 जून को राजधानी भोपाल अशोकनगर गुना विदिशा और नर्मदापुरम सहित 6 जिलों में आंधी-बारिश का अनुमान है। इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश व आंधी चलने की संभावनना है।