किच्छा में अवैध काॅलोनियों पर जिला विकास प्राधिकरण ने कार्यवाही करते हुए अवैध रूप बनी हुई दो कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। जिनका विकास प्राधिकरण से नक्शा पास नही कराया गया था। वही विद्युत विभाग द्वारा नौ विद्युत कनेक्शन को काट कर मीटर उतार लिए गए। कॉलोनाइजर द्वारा लगाए गए विद्युत खंभों को भी तोड़ दिया गया। मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां ज़ोर ज़ोर से प्रचार प्रसार में लगी है वही कांग्रेस पार्टी भी इस दौड़ में पीछे नही रहना चाहती जिसके चलते आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलौर विधानसभा के गाँव मोहम्मद पुर में घर घर जाकर लोगों से मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी निज़ामुद्दीन के पक्ष में वोट मांगे l उन्होंने कहा कि अगर लोकतंत्र को बचाना है तो कांग्रेस को जितना पड़ेगा नही तो भारतीय जनता पार्टी ग्राम प्रधानों को धमका कर अपने पक्ष में मतदान कराने की बात कह रही है पर उन्होंने भी कहा कि किसी भी व्यक्ति को भाजपा से डरने की ज़रूरत नही सभी लोग खुलकर मतदान में भाग ले तभी लोकतंत्र को बचाया जा सकेगा मंगलौर विधानसभा में उपचुनाव के चलते अब भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने हर चौथे महीने मंगलौर विधानसभा के 1000 लोगो को नोकरी देने की बात कही है यह वादा उन्होंने कुँवाहेड़ा गाँव मे चुनाव प्रचार के दौरान कही l भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना आज कुँवाहेड़ा गांव में चुनाव प्रचार में लगे हुए है इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें 36 बिरादरियों का समर्थन मिल रहा है और अगर वह विधायक बनेंगे तो हर चौथे महीने मंगलौर विधानसभा के 1000 लोगो को नोकरी देंगे l उत्तराखंड में मानसून सीजन के दौरान हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ ने अपनी सभी तैयारी पूरी कर ली है। मानसून सीजन में प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए एसडीआरएफ के जवान तैयार हैं। एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के कई मैदानी क्षेत्रों में बरसात के मौसम में बाढ़ की समस्या देखने को मिलती है और वहां पर त्वरित रिस्पांस करते हुए एसडीआरएफ की टीम तेजी से अपनी कार्यवाही करेगी। इसकी तैयारी पहले से मुकम्मल कर ली गई है। तमाम जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पर इस तरह की समस्या पिछले सालों में देखने को मिली है। बॉलीवुड के जाने माने पार्श्व गायक और सेलिब्रेटी सोनू निगम भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शन को पहुंचे l सोनू निगम ने अपने परिवार संग श्री बदरीनाथ धाम पहुंचकर भगवान श्री बद्री विशाल के दर्शनो का पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर परिसर में पहुंचने पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी ने उन्हें भगवान श्री हरि नारायण प्रभु का दिव्य प्रसाद एवम अंगवस्त्र भेंट किया। मंगलौर के कुरड़ी गांव के जंगलों में खेत में काम करने गई महिला पर जंगली जानवर द्वारा किए गए हमले से महिला की मौके पर मौत हो गई थी । जंगली जानवर के हमले की सूचना पाकर वन विभाग की टीम और मंगलौर पुलिस मौके पर पहुंची थी महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था । वहीं जंगली जानवर के हमले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । लोग खौफ के साए में जीने पर मजबूर है । वहीं आज वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची और वन विभाग की टीम द्वारा पिंजरा लगाकर जंगली जानवर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है । वहीं आज घटना स्थल का वन क्षेत्राधिकारी विनय राठी ने निरीक्षण किया और वन कर्मियों को हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए ।