शासन ने गरीबों के हितों को ध्यान में रखते हुये दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की शुरूवात की थी। जिसके अंतर्गत गरीब मजदूरों को ५ रूपये में भरपेट भोजन मिलता था। लेकिन शहर मु यालय स्थित दीनदयाल रसोई योजना काफी समय से बंद हुई थी और रसोई घर में ताला लटका हुआ था। इस रसोई घर में एक भाजपा के नेता का कब्जा था जो इसे छोड़ नहीं रहा था। लेकिन २६ जून को बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे व नपा उपाध्यक्ष योगेश बिसेन नपा सभापति मानक बर्वे व नेता प्रतिपक्ष योगराज कारो लिल्हारे व कांग्रेसी पार्षद सहित नपा के अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा बनाकर दीनदयाल रसोई घर का ताला तोडक़र १ जुलाई से इसे प्रारंभ करने की बात कहीं गई है। नीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर पूरे प्रदेश में विरोध थम नहीं रहा है। युवा कांग्रेस द्वारा २७ जून को दिल्ली के जंतर मंतर में आंदोलन किया जा रहा है। इस आंदोलन में शामिल होने जिले से जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष तबरेज पटेल के नेतृत्व में युवा २५ जून को दिल्ली के रवाना हुये है। इस दौरान तबरेज पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पहले व्यापम घोटाला फिर पटवारी चयन परीक्षा में गड़बडी अब नीट परीक्षा में गड़बड़ी कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जिसकी कांग्रेस द्वारा निंदा करते हुये बच्चों के हित में सडक़ पर उतरकर सडक़ से सदन तक लड़ाई लड़ी जावेगी। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल द्वारा शहरीय क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। शहर के वार्ड नंबर २४ झुग्गी झोपड़ी व वार्ड नंबर ३३ गायखुरी सहित अन्य वार्ड में मीटर लग गया है। जब से स्मार्ट मीटर लगा है बिजली की खपत अधिक बता रहा है और बिल मनमानी दिया जा रहा है। जिससे आम गरीब परेशान हो गया है। जितनी लोगों की कमाई नहीं उससे अधिक बिजली बिल आने से उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर का विरोध कर इसे हटाकर पुराने मीटर ही लगाये जाने की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को मु यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मकसूद खान सहित अन्य उपभोक्ताओं ने कहा कि हमारी मांग पर सरकार द्वारा अमल नहीं किया गया तो सडक़ पर उतरकर आंदोलन किया जाएंगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता युनियन द्वारा संपर्क एप बंद किये जाने व ३ से ६ वर्ष के बच्चों के सरकारी स्कूलों में प्रवेश के आदेश को निरस्त किये जाने सहित आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर मु यमंत्री व महिला एवं बाल विकास मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पोषण ट्रैकर एप में जो कार्य आंगनबाड़ी कर्मियों से लिया जा रहा है वहीं अलग से म.प्र सरकार द्वारा संपर्क एप में वहीं काम लिया जा रहा है। जिससे आंगनबाड़ी कर्मियों को वहीं कार्य दो बार करना पड़ रहा है जिससे समस्या हो रही है। संपर्क एप खोलने में काफी दिक्कत होती है जिसे बंद किया जाना चाहिए।