Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-Jun-2024

देवभूमि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर चल रही है जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग लगातार सभी जनपदों में यात्रियों के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग कर रहा है। इस बात को लेकर उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉ. विनीता शाह ने कहा कि अभी तक सभी जनपदों में कुल मिलाकर 5 लाख 88 हज़ार यात्रियों की स्क्रीनिंग हो चुकी है। साथ ही उन्होंने कहा कि 1 लाख 19 हज़ार 884 यात्रियों के स्वास्थ्य में दिक्कत पाई गई है जिसके बाद उनकी काउंसलिंग करने साथ उनसे शपथ पत्र भरवाकर ही यात्रा के लिए आगे जाने दिया है। मंगलौर विधानसभा का उपचुनाव अब पूरी तरह ज़ोर पकड़ने लगा है l मंगलौर विधानसभा के गाँव हरन्दपुर मे भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के पुत्र मनमोहन सिंह भड़ाना भी डोर टू डोर वोट माँगने पहुँचे इसके साथ ही उन्होंने एक जनसभा कर लोगो को अपने पिता को वोट देने की बात कही l मनमोहन सिंह भड़ाना ने कहा कि अब हाजी और काजी को एक तरफ़ कर भड़ाना को चुनना है ताकि क्षेत्र में रुके हुए काम हो सके उन्होंने यह भी कहा भड़ाना अगर यहाँ से जीतते है तो क्षेत्र का विकास होगा विकास के नाम पर ही वह चुनावी मैदान में है l मंगलौर के कुरड़ी गांव कल शाम गुलदार द्वारा महिला की मौत के सदमे से अभी लोग बाहर निकले नही की रुड़की के नगला इमरती में बीती रात बकरी पालन में घुसकर गुलदार ने दर्जन भर बकरियों को अपना निशाना बनाया है जिससे सभी बकरियों की मौत हो गई सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की l दो दिन से लापता चल रही एक किशोरी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आरोप है कि शांतरशाह के भाजपा नेता व प्रधान पति के यहां काम करने वाला गांव का युवक छह महीने से उसका शारिरिक शोषण कर रहा है। दो दिन पहले लड़की गायब हुई तो प्रथान पति व भाजपा नेता ने परिजनों को पुलिस के पास जाने से रोक दिया। परिजनों का आरोप है प्रथानपति भी गैंगरेप और हत्या में शामिल है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तराई केंद्रीय वन विभाग रुद्रपुर की टांडा रेंज के अंतर्गत ग्राम जयनगर नंबर 3 क्षेत्र में चारे की तलाश में एक नर हाथी जंगल से बाहर आकर खेत में चारा खा रहा था खेत के ऊपर से 11000 की विधुत लाइन गुजर रही है तार नीचे होने के कारण हाथी को कंराट लग गया मौके पर हाथी की मौत हो गई स्थानीय ग्रामीणों ने खेत में जैसे ही मरा हुआ हाथी को देखा तो इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को  किया वन विभाग के एसडीओ मयंक मेहता एवं वन क्षेत्र अधिकारी रूपनारायण गौतम  अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और हाथी को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।