लांजी क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोर समरिते द्वारा उच्च न्यायालय द्वारा दी गई सजा के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील की गई थी। जिसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा २८ मई २०२४ को अपील खारिज करते हुये ४ सप्ताह के अंदर न्यायालय में आत्म सर्मपण करने का आदेश दिया गया था। जिससे परिपालन में पूर्व विधायक किशोर समरिते ने २४ जून को विशेष न्यायालय एस्ट्रोसिटी एक्ट माननीय के.एल बारिया न्यायाधीश की अदालत में आत्म सर्मपण किया गया। जिसे न्यायालय से बालाघाट जेल भेज दिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष २००४ में पूर्व विधायक किशोर समरिते ने अपने करीब १५-२० साथियों के साथ एसडीएम कार्यालय लांजी में जाकर वहां पर मौजूद अधिकारियों से मारपीट कर सामान को तोड़-फोड़ की गई थी व शासकीय वाहन को भी तोड़ फोड़ कर क्षति पहुंचाया गया था। इस मामले में लांजी पुलिस द्वारा किशोर समरिते सहित अन्य पर मामला कायम कर चालान डायरी न्यायालय में पेश की गई थी लामता कनिष्ठ अभियंता कार्यालय में जूनियर इंजीनियर मेरावी के खिलाफ क्षेत्रीय लोगों ने आवाज बंद करते हुए इंजीनियर पर लगभग २०० किसान से अधिक किसानों से शासकीय निर्धारित राशि से अधिक टीसी कनेक्शन एवं स्थाई कनेक्शन में आर्थिक लूट का आरोप लगाया है क्षेत्रीय लोगों के द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि जूनियर इंजीनियर की मनमानी इन दिनों चरम सीमा पर चल रही है लाइट कटौती एवं किसानों से आर्थिक लूट में किसी भी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जा रही है सूत्र यहां भी बताते हैं कि परसवाड़ा क्षेत्र के वर्तमान विधायक मधु भगत के संरक्षण में जूनियर इंजीनियर की मनमानी चल रही है बालाघाट के पड़ोसी जिला सिवनी के दोंदावानी पिंडरई धूमा एवं केवलारी क्षेत्र में १९ जून की शाम को करीब ५४ गौ माता की हुई हत्या के विरोध में २४ जून सोमवार को भरवेली के राम मंदिर से दंडवत प्रणाम यात्रा निकाली गई। जो भरवेली से शहर मु यालय में मु य मार्गो से होते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचकर गौ हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दिये जाने और इस मामले को फास्टट्रेक कोर्ट में चलाये जाने को लेकर कलेक्टर को राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सौंपा गया। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में नारकोटिक्स कार्यो से संबधित विभागों को निर्देश दिए है कि दल गठित किये जाये। जो प्रतिबंधित दवाइयों कि निगरानी और जांच समय पर कर सकें। साथ ही उन्होंने बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों की गहनता से समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन कि शिकायतों के संबध में राजस्व विभाग में शिकायतों के पत्रों के निराकरण करने के निर्देश देते हुए ग्रेडिंग की समीक्षा की। कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने सभी एसडीएम और जनपद सीईओ को सीएम हेल्पलाइन कि शिकायत कम करने के निर्देश दिये। शासकीय एसएसपी महाविद्यालय वारासिवनी तथा लालबर्रा महाविद्यालय में विद्यालय स्तर पर सोमवार को महारानी दुर्गावती पंचशती जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महारानी दुर्गावती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से संबंधित विभिन्न गतिविधियॉ आयोजित की गई। जिसमें व्याख्यान माला के अन्तर्गत महारानी दुर्गावती के व्यक्तित्व को विद्यार्थियों से अवगत कराते हुए उनके वीरतापूर्ण एवं साहसिक उपलब्धियों की जानकारी प्रदान की गयी। महारानी दुर्गावती के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के लिए चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता पोस्टर रंगोली निबंध गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें दोनों ही विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया व स्थान प्राप्त किया।