Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jun-2024

आज पूरे देश में योग दिवस को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है वही उत्तराखंड में भी हर ज़िलों में शासन प्रशासन के साथ सरकार के मन्त्रीगण और सांसद विधायक भी योग सत्र में भाग ले रहे है । इसी क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज योग दिवस पर आदि कैलाश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2024 मनाया 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानता को बधाई दी है । अपने संदेश में उन्होंने कहाँ की योग एक स्वस्थ और शांतिमय जीवन शैली की ओर एक अद्वितीय कदम है । आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री केदारनाथ धाम में विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योगाभ्यास में जिला प्रशासन तीर्थ पुरोहित स्थानीय व्यापारी सहित देश विदेश से दर्शनों को पहुंचे श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया । गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान झाला ब्रिज के पास मध्य प्रदेश के यात्रियों की बस सड़क पर पलटी बस पर सवार सभी यात्री सुरक्षित है बी0आर0ओ0द्वारा उक्त बस को हटवाने का कार्य किया गया उक्त बस पर सवार 4 से 5 यात्रियों को हल्की खरोच आयी है जिन्हें 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया है कई घंटे जाम लगने के बाद उक्त मार्ग यातायात हेतु सुचारू किया है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयुष मंत्री सुबोध उनियाल विधायक खजान दास पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा और बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज योग से निरोग रहने का संदेश दिया गया मेडिकल प्रवेश परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने रेलवे रोड पर केंद्र सरकार का पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की है। प्रदर्शन करते हुए पेपर लीक करने वालों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी सरकार को दी है। भाजपा के पोखरी मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पाल भण्डारी जी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से से भेंट कर अपने कुछ विषयों को एवं नाराजगी को उनके समक्ष व्यक्त की मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष से मिलने के पश्चात वीरेंद्र पाल भंडारी ने पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता का भाव व्यक्त करते हुए पार्टी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को अपना पूर्ण समर्थन एवम सहयोग देने की बात की है l बता दें राजेंद्र भंडारी के भाजपा में आने और चमोली से प्रत्याशी बनाए जाने से वीरेंद्र नाराज़ चल रहे थे ।