Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
21-Jun-2024

एमपी में पहाड़ और पानी में योगासन 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज मध्यप्रदेश में भी योगाभ्यास किया जा रहा है। प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ में बारिश के बीच योग किया गया। उज्जैन में क्षिप्रा नदी में बच्चों ने जलयोग किया है।प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी धूपगढ़ में बारिश के बीच योग किया गया। इंदौर में योग दिवस...मंत्री विजयवर्गीय ने किया योग इंदौर में आज दसवां विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। इस बार यह दिन स्वयं और समाज के लिए योग की थीम पर मनाया जा रहा है। मुख्य आयोजन बड़ा गणपति चौराहा स्थित गवर्नमेंट शारदा गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल में शुरू हुआ। यहां मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में कई लोगों ने साथ मिलकर योग किया हैं। MP की 16 यूनिवर्सिटी डिफॉल्टर घोषित मध्यप्रदेश की 16 यूनिवर्सिटी को डिफॉल्टर घोषित किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने यह कार्रवाई की है। इनमें 7 सरकारी और 9 प्राइवेट यूनिवर्सिटी हैं। इन यूनिवर्सिटी में माखन लाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर राजमाता विजय राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर शामिल है। NEET मामला मध्यप्रदेश के व्यापमं का बड़ा रूप NEET परीक्षा रद्द होने के कारण पूरे देश में सियासी बवाल मचा हुआ है इसी बीच राहुल गांधी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले का विस्तृत रूप बताने से एमपी में भी भाजपा-कांग्रेस आमने सामने आ गई हैं। कांग्रेस का कहना है भाजपा शासित राज्य में बच्चों के भविष्य से ज्यादा खिलवाड़ हुआ है। MP सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर कांग्रेस ने उठाये सवाल मध्य प्रदेश सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर सियासत शुरू हो गयी है. कांग्रेस ने कहा है छह महीने के कार्यकाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गयी है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 180 दिन यानी 6 महीने पूरे होने पर जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. रिपोर्ट कार्ड में उन्होंने बीजेपी सरकार में अपराध रोकने के लिए उठाये गये कदमों की जानकारी दी है. मंत्रियों के लिए आएंगीं 25 नई चमचमाती गाड़ियां मोहन यादव सरकार के मंत्रियों के लिए 25 नई चमचमाती गाड़ियां इसी माह के अंत तक भोपाल आ जाएंगी। मंत्रियों के लिए नई गाड़ियों की खरीदी जैम पोर्टल के माध्यम से की जा रही है जिसकी डिलिवरी के लिए अगस्त की डेट मिली है पर मंत्री इसी माह गाड़ियों की डिमांड कर रहे है। अमरवाड़ा में नामांकन जमा करने का आज आखिरी दिन अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। इस चुनाव के लिए अब तक 11 प्रत्याशियों ने 18 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं और आखिरी दिन इस संख्या में और वृद्धि हो सकती है। नामांकन जमा करने के पांचवे दिन 20 जून को 6 उम्मीदवारो ने नामांकन भरा है। खंडवा में भूकंप के झटके 3.6 तीव्रता मध्य प्रदेश के खंडवा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है. भूकंप के झटके आज यानी शुक्रवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर महसूस किए गए. सुबह भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर आ गए.इस दौरान किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. MPL में सोम डिस्टलरी को स्पॉन्सर बनाने पर भड़की कांग्रेस केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की ओर से ग्वालियर में मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग किकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया की ओर से एमपीएल की शुरुआत की गई है. महाआर्यमन सिंधिया ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं. ऐसे में सुर्खियों में आई सोम डिस्टलरी एमपीएल की सबसे बड़ी स्पॉन्सर क्यों है? एमपी में बुजुर्गों की कठिन परीक्षा पेंशन बंद मध्य प्रदेश में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत पेंशन पाने वाले बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी गयी है. सरकार के फैसले से इंदिरा गांधी पेंशन योजना का लाभ उठाने वाले एक लाख लाभार्थी प्रभावित हुए हैं.सामाजिक न्याय विभाग के अनुसार पेंशन योजना में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए फैसला लिया गया. आधार कार्ड अपडेट होने पर पेंशनधारी बुजुर्ग अपात्र घोषित हो गये.