कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय के कक्षा छटवी के छात्रों को जीवन मे पढ़ाई और पुस्तको का महत्व बताया। उन्होंने छात्रों से कहा कि पढ़ाई सभी व्यक्तियों के जीवन में सलीका और समझ लाती है। जीवन का अनुशासन पढ़ाई के माध्यम से किताबो से मिलता है। वास्तव में व्यक्तियों को सफल बनाने में पढ़ाई कोई कसर नही छोड़ती है। इसलिए जरूरी है कि पढ़ाई में जीवन का उद्देश्य ढूंढने के प्रयास करना चाहिए। साथ ही उन्होंने पढ़ाई के साथ खेल गतिविधियों और अन्य प्रतियोगिताओं में भी आवश्यक से रूप से शामिल होना चाहिए। यह भी एक प्रकार से जीवन की कसौटी होती है। इस कसौटी में हमें स्वयं का आंकलन करने का अवसर मिलता है। जिले में स्कूल चले अभियान अंतर्गत कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार आर सी पटले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित बालाघाट द्वारा 20 जून को एकीकृत शासकीय माध्यमिक स्कूल बेहरई पहुंचे। जहां पटले ने स्कूली बच्चों के क्लास पहुंचकर उनसे उनकी जिज्ञासा जाना एक छात्रा ने बताया कि वह डॉक्टर बनना चाहती है जबकि अन्य बच्चों ने अपने अलग अलग विचार रखे। 10 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से पूर्व 6 विभागों ने योग के लिए चित्र प्रदर्शनी स्थानीय उत्कृष्ठ विद्यालय में आयोजित की गई। चित्र प्रदर्शनी का शुभारम्भ कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रभाग के इकाई प्रभारी अजय बैस ने बताया कि चित्र प्रदर्शनी का विषय स्वयं और समाज के लिए योग विषय रखा गया। जिससे समाज का हर वर्ग योग के लिए प्रेरित हो सकें। महावीर इंटरनेशनल स्वर्ण जयंती वर्ष और स्व. कमलादेवी कस्तूरचंद वैद्य की प्रथम मास पुण्य स्मृति में 22 जून को नि:शुल्क ह्रदय रोग मधुमेह कैंसर और नेत्र मोतियाबिंद और मनो रोग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक गोंदिया रोड स्थित आयुष्मान हॉस्पिटल में होगा। म.प्र विघुत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक गुरूवार को स्थानीय कमला नेहरू महिला मंडल सभागार में आयोजित की गई। जिसमें पेंशनर्स कर्मचारियों की समस्यायों व मांगों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान पेंशनर्स एसोसिएशन के द्वारा बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र से नव-निर्वाचित सांसद भारती पारधी का स्वागत सम्मान किया गया। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी मंडलों में और सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तर पर एक योग शिविर का आयोजन किया जाएंगा। जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को श्रीनगर में योग दिवस के कार्यक्रम में उपस्थिति रहेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने गुरूवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में दी। उन्होंने आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी जानकारी दी है।