Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jun-2024

नैनीताल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मॉर्निंग वॉक के दौरान आम लोगों से मुलाकात की। चाय की दुकान पर रुककर खुद अपने हाथ से अदरक कूटकर चाय बनाने में सहयोग किया। इसी बीच मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के पास जाकर उन्होंने उनकी समस्याएं पूछीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने बीपी पाण्डेय अस्पताल पौड़ी का औचक निरीक्षण किया मरीजों से मुलाकात की। उनकी कुशलक्षेम पूछी और अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर सुधार के निर्देश दिए। उत्तराखंड में मंगलोर सीट से भाजपा की तरफ से पूर्व मंत्री रहे करतार सिंह भडाना और बद्रीनाथ विधानसभा से निवर्तमान विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया गया है वहीं कांग्रेस की तरफ से अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है उपचुनाव को लेकर धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली ने कहा कि हम उत्तराखंड की दो सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को पूरी शिद्दत के साथ लड़ेंगे हमारा संगठन और कार्यकर्ता चुनाव के लिए पूरी तरीके से तैयार है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में विधानसभा उपचुनाव के मद्येनजर फ्रंटल/प्रकोष्ठ/विभागों के अध्यक्षों की होगी महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई बंद कमरे में लगभग 1 घंटे चली बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सभी से राय मसौरा किया इस दौरान बैठक में दोनो उपचुनाव जितने के लिए रणनीति बनाई गई दरअसल पूर्व में विधान परिषद उपचुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए कांग्रेस इस उम्मीद है की वह दोनो सीटे जीत सकती है पांचों लोकसभा सीटे हारने के बाद भी कांग्रेस को यह पता है की वही एक लौती पार्टी है जो भाजपा को सीधे टक्कर देने वाली है । प्रदेश के ग्राम्य में विकास मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय कार्यालय में ग्राम्य विकास विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक कर योजनाओं की प्रगति की विस्तार से जानकारी ली। इस अवसर पर सचिव ग्राम्य विकास राधिका झा अपर सचिव मनुज गोयल सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। विभागीय मंत्री गणेश जोशी ने योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। चार धाम यात्रा मार्ग से बड़ी बसों को हटाने के विचार का विरोध शुरू हो गया है। चार धाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने सबसे पहले अपना विरोध जताया है। समिति के पदाधिकारियों ने प्रशासन से बड़ी बसों को यात्रा मार्ग पर यथावत चलाते रहने की मांग की है बता दे कि संभागीय परिवहन विभाग ने चार धाम यात्रा मार्ग पर लग रहे जाम का कारण बड़ी बसों को माना है। इसलिए प्रशासन का विचार है कि वह बड़ी बसों को धीरे-धीरे चार धाम यात्रा मार्ग से हटाकर उनकी जगह छोटे वाहनों को बढ़ावा दे। जनपद पौड़ी में वन अग्नि की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। जहां बीते दिनों मंडल मुख्यालय पौड़ी से सेट गांव के जंगल लगातार जलते हुए दिखाई पड़ रहे थे तो वही आज सुबह ब्लॉक कार्यालय पौड़ी के जंगलों में भी एकाएक आग लग गई और यह आग धीरे-धीरे पूरे जंगल को स्वाहा करने को लेकर आतुर दिखी। जंगलों में लगी आग से आरटीओ ऑफिस व ब्लाक कार्यालय पौड़ी से सटे जंगल धीरे-धीरे जलते गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया ।