मुख्यमंत्री रहते हुए राजगढ़ के लिए कुछ नहीं किया - रोडमल नागर | EMS TV 18-Jun-2024 #rajgarh_news #RodmalNagar #भारतीय_जनता_पार्टी राजगढ़ से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद रोडमल नागर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है उन्होंने बयान देते हुए कहा कि उनकी पराजय का कारण राजगढ़ जिले की अपेक्षा है उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए भी राजगढ़ जिले के लिए कभी कुछ नहीं किया उनके शासनकाल में राजगढ़ जिले की स्थिति पलायन युक्त रहती थी । लेकिन जब से मध्य प्रदेश में और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से राजगढ़ जिला विकास की राह पर चल रहा है और जल्द ही विकसित जिला बनेगा । #rajgarh_news #RodmalNagar #भारतीय_जनता_पार्टी #bjpnews #EMSTVLIVE #HINDINEWS #MP #Politics #public