Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Jun-2024

सीएम के नामांकन रैली में शामिल होने के पूर्व हर्रई में चली गोली मचा हंडकप| EMS TV 18 -Jun-2024 #chhattisgarhnews #chhindwaralive #crime_news हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम राजढाना में जमीनी विवाद के चलते दो पक्ष आपस मे भीड़ गए। विवाद को बढ़ता देख दूसरा पक्ष ने आवेश में आकर दूसरे पक्ष पर गोली तान दी। जिससे एक एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार भूमि स्वामी प्रियांस साहू एवं उत्तम साहू निवासी राजढाना और आरोपी सुनील सरेआम के बीच जमीनी विवाद को लेकर लगभग 12 बजे के आसपास तीखी नोकझोंक हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी सुनील ने अपनी बंदूक से उत्तम साहू के ऊपर गोली चला दी। जिससे उत्तम साहू गम्भीर रुप से घायल हो गया। जिसका स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बता दे कि अमरवाड़ा में 10 जुलाई को विधानसभा चुनाव का मतदान होना है । जिसको लेकर आज सीएम मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह की नामांकन रैली में शामिल होने के लिए अमरवाड़ा आने वाले है। लेकिन इस घटना के बाद पुलिस की कानून व्यवस्था पर भी अब सवाल उठ रहे है। #chhattisgarhnews #chhindwaralive #crime_news