अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी फाइनल छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से नवीन मरकाम का नाम लगभग तय माना जा रहा है। जिला कांग्रेस ने प्रदेश कांग्रेस को महेश धुर्वे चंपालाल कुर्चे और नवीन मरकाम के नाम भेजे थे। नवीन मरकाम 20 जून को नामांकन कर सकते हैं। अमरवाड़ा में भाजपा की नामांकन रैली आज छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह मंगलवार को पर्चा दाखिल करेंगे। उनकी नामांकन रैली में सीएम मोहन यादव व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। मध्य प्रदेश में लोक सुरक्षा कानून का प्रारूप तैयार मध्य प्रदेश सरकार ने लोक सुरक्षा अधिनियम 2024 का प्रारूप तैयार कर लिया है। गृह विभाग द्वारा इसे एक जुलाई से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के मानसून सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। मध्य प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अब तीसरी आंख से नजर रखी जाएगी। जब भी पुलिस को किसी मामले में रिकार्डिंग की आवश्यकता होगी उपलब्ध करानी होगी। एमपी के विकास के लिए हर 100 दिन का ब्लू प्रिंट तैयार मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव सरकार का 200 दिन का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है. ऐसे में सरकार हर 100 दिन का ब्लूप्रिंट बनाकर मध्य प्रदेश के विकास को लेकर दावे कर रही है. मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पहले 100 दिन का ब्लूप्रिंट बनाकर विकास कार्य करने के निर्देश जारी किए थे. इसके बाद से ही यह सिलसिला शुरू होगा. मदरसों में हिंदू बच्चों को तालीम शासन में चुप्पी मध्य प्रदेश के मदरसों में हिंदू बच्चों को दी जा रही इस्लाम की तालीम को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को मंगलवार को दिल्ली तलब किया है। उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में सरकार की ओर से आयोग के समक्ष जवाब दाखिल किया जा सकता है। आयोग ने राज्य सरकार से मिशनरी आश्रमों और एनजीओ की जानकारी भी मांगी है। सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव का शुभारंभ आज ग्रीष्मावकाश के बाद आज मंगलवार 18 जून से प्रदेश में स्कूल खुल गए हैं। इसके साथ ही आज स्कूल चलें हम अभियान की शुरुआत होने जा रही है। इस अवसर पर राजधानी भोपाल में स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव इस अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. यादव नवप्रवेशी विद्यार्थियों का स्वागत करेंगे। MP में प्री-मानसून की आज स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी मानसून की एंट्री से पहले मध्यप्रदेश में प्री-मानसून की बारिश हो रही है। सोमवार को इंदौर भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई। वहीं दिन के टेम्प्रेचर में भी गिरावट हुई। मंगलवार को प्री-मानसून की स्ट्रॉन्ग एक्टिविटी रहेगी। जबलपुर-छिंदवाड़ा समेत 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। इंदौर में बढ़ता पब कल्चर प्रशासन सख़्त मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पब कल्चर जोर पकड़ता जा रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग ने शहर में पब-बार में देर रात तक चलने वाली पार्टियों पर सख्ती कर दी है इससे बचने के लिए इन्होंने शहर के बाहरी इलाकों का रूख कर लिया है। यहां कई रिसार्ट पब फार्म हाउस खुल गए हैं जहां पूरी रात पार्टियां चलती हैं। पुलिस ने रेव पार्टी में दबिश देकर गांजा सहित अन्य नशे का सामान बरामद किया गया था। इस्तीफा देकर भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री और बुधनी से विधायक शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बुधनी विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान काफी भावुक हो गए. उन्होने कहा आज मैं बहुत भावुक हूं. मैंने मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दिया है. मैं बुधनी से विधायक था और बुधनी विधानसभा क्षेत्र की जनता मेरे रोम रोम में रमती है मेरी हर सांस में बसती है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल का सिवनी दौरा राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार को सिवनी जिले के लुड़गी पहुंचेंगे। यहां सिकल सेल एनीमिया हेल्प कैंप व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। बच्चों से संवाद कर हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। खटकर में आयोजित सिकलसेल एनीमिया हेल्थ कैंप का निरीक्षण कर स्मार्ट टीवी डोनेशन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।