Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
17-Jun-2024

सरोवर नगरी नैनीताल पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी । बिजली पानी व जंगलों में लग रही आग उन सबकी जानकारी लेकर करेंगे बैठक जहां अधिकारियों ने व भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत व अभिनन्दन किया। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की साथ ही लोगों की समस्या भी सुनी। त्रिवेणी घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। जिसमें देखा जा रहा है कि एक विवाहित महिला गंगा में चप्पल लेकर खड़ी है और गंगाजल से ब्रश कर रही है। स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो महिला अपनी गलती को सुधारने के बजाय विरोध करने वालों पर ही भड़क जाती है मां गंगा की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली इस वीडियो को लेकर गंगा भक्तों में काफी गुस्सा है। उन्होंने प्रशासन से इस महिला की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास ने सपरिवार भगवान बदरीनाथ एवं केदारनाथ के दर्शन किये ओडिशा के राज्यपाल प्रात हैलीकाप्टर से श्री पहले केदारनाथ धाम पहुंचे जहां हैली पेड पर मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने राज्यपाल की अगवानी की इसके बाद राज्यपाल केदारनाथ मंदिर पहुंचे मंदिर में दर्शन किये भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक किया तथा लोककल्याण की कामना की। ईद अल- अजहा यानी बकरीद का पर्व आज धूमधाम से मनाई गई। आज पूरे देश में यह पर्व धूमधाम से मनाई जा रही है उत्तराखंड में भी पूरे प्रदेश के साथ राजधानी देहरादून में भी मुस्लिम भाइयों ने बकरीद का त्यौहार मनाया इस अवसर पर ईदगाह सहित मस्जिदों में नमाज अदा की गई। मंगलौर उपचुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं और अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। रूड़की की मंगलौर विधानसभा के नारसन में भाजपा उपचुनाव प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतमप्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुँचे और उपचुनाव में जीत का दावा किया साथ ही कार्यकर्ताओं को भी टिप्स दिए। नेहरुग्राम क्षेत्र में हुई सनसनीखेज वारदात में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। जिस व्यक्ति की घटना में मौत हुई उसका शव सोमवार सुबह मिला। घटना के बाद क्षेत्र में रोष व्याप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रायपुर थाना क्षेत्रांतर्गत नेहरूग्राम में डोभाल चौक इलाके में रविवार रात हुई। डोभाल चौक के नजदीक स्थित शिव मंदिर के समीप हुए इस गोलीकांड में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।