मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा नीब करौरी महाराज की पावन तपोस्थली श्री कैंची धाम के प्रतिष्ठा दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी । उन्होंने परम पूज्य बाबा नीब करौरी महाराज के भवाली जनपद नैनीताल स्थित विश्व विख्यात पावन श्री कैंची धाम के प्रतिष्ठा दिवस पर समस्त प्रदेशवासियों व देश के कोने-कोने से आने वाले भक्तजनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहाँ की मैं श्री हनुमान जी के परम भक्त बाबा नीब करौरी से आप सभी के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की प्रार्थना करता हूँ। लक्ष्मण झूला क्षेत्र से नीलकंठ जाने वाले टैक्सी वाहनों में किराया सूची नहीं लगी है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं और टैक्सी चालकों के बीच बहसबाजी होती हुई दिखाई दे रही है। चेकिंग नहीं होने से टैक्सी चालकों के हौसले बुलंद है और वह मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र की छवि दूसरे राज्यों में धूमिल हो रही है लोकसभा चुनावों मे सांगठनिक आभार बैठक में आज सीएम एवम प्रदेश प्रभारी ने भाजपा लोकसभा एवम विधानसभा विस्तारकों से विस्तृत चर्चा की । इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विस्तारक कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे चुनावों में मिली शानदार जीत की महत्वपूर्ण कड़ी बताया राजपुर रोड स्थित होटल मधुबन में आयोजित इस बैठक को राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यंत गौतम मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी एवम प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने संबोधित किया । गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी जीतने के बाद पहली बार जनपद चमोली पहुँचे इस दौरान कार्यकर्ताओ ने अनिल बलूनी का भव्य स्वागत किया शनिवार को भाजपा कार्यलय में पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनमानस के लिए केंद्र और राज्य सरकार हितकारी योजनाओं को संचालित कर रही है। जिसके चलते आज देश की जनता लगातार भाजपा को समर्थन दे रही है। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह ने पिरान कलियर विधानसभा के कार्यकर्ताओं और मतददाताओ का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता मुनीश सैनी रहे कार्यक्रम के दौरान हरिद्वार सांसद ने कहा कि वह आभारी है उन मतददाताओ और कार्यकर्ताओं के जिन्होंने उन्हें जिताने का काम किया उन्होंने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा की उत्तराखंड की पांचों सीटें भजपा को जिताने के बाद अब मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव के चलते सभी कार्यकर्ताओं को वहाँ की सीट जितवाने के लिए पहुंचना है उत्तराखंड में रूद्रप्रयाग के पास बड़ा हादसा हो गया है. रुद्रप्रयाग में रैंतोली के पास एक टेम्पो ट्रैवलर के बद्रीनाथ हाईवे से खाई में में गिरी वाहन में 23 लोग सवार थे जिनमे से 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल हैं। वाहन अलकनंदा नदी में गिरा है। स्थानीय लोगों जिला पुलिस एसडीआरएफ फायर सर्विस जिला आपदा प्रबंधन जल पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। रुद्रपयाग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं मुख्यमंत्री ने कहाँ की हम घायलों की हर संभव सहायता के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहाँ की जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेजा गया था जिन्हें अब एयर लिफ्ट कर एम्स लाया गया । सीएम ने बताया ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।