Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Jun-2024

कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के अति व्यस्तम मार्ग गुजरी बाजार में बुधवार की रात दो लोगों ने एक युवक पर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गये। घायल मीत बिसेन को उपचार के लिये जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर गोंदिया रिफर किया गया। परिजनों ने घायल को गोंदिया अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की सूचना कोतवाली थाना में मिलने पर पुलिस द्वारा आरोपी प्रिन्स पिता शैलेन्द्र यादव व स्वप्निल के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया । वहीं पुलिस द्वारा नपा के अमले के साथ दूसरे दिन गुरूवार को आरोपी के घर सिंधी मोहल्ला में पहुंचकर अतिक्रमण तोडऩे निशान लगाया गया। आरोपी के परिजनों से उसके बारे में पूछताछ की गई। इस दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले नपा के उपयंत्री दीपक बिसेन सहित अन्य मौजूद रहे। जिला शिक्षा अधिकारी और जिला परियोजना समन्वयक द्वारा वर्ष 2021-22 में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्रश्न बैंक मुद्रण कार्य में भंडार क्रय नियमों का उल्लंघन कर लाखों रूपये की हेरा-फेरी करने का आरोप कांग्रेस नेता महेश सहारे ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रश्न बैंक मुद्रण के लिये कोई निविदा नहीं निकाली गई और भोपाल से प्रश्न बैंक छपवाया गया। म प्र स्वतंत्र कंपनी एन. सी. सी. बालाघाट के कमान अधिकारी कर्नल विनीत कमल गुप्ता के नेतृत्व में चल रहे सी.ए.टी.सी. 3 कैम्प में एन. सी. सी. ग्रुप मुख्यालय जबलपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए.जी. बरबरे का आगमन हुआ उन्होने कैम्प का निरीक्षण किया। कैम्प कमांडेन्ट कर्नल गुप्ता ने पी.पी.टी. के माघ्यम से कैम्प की सारी गतिविधियों को गहराई से समझाया। अपने उद्बोदन में कमांडर ने कैडेटो से कहा कि अपने जीवन में हमेशा अनुशासन का पालन करना चाहिये। सरकार शिक्षा को लेकर कितना भी नवाचार क्यों न कर ले। जब तक प्रशासन और मैदानी अमले में तैनात अधिकारी और कर्मचारी न ठान लें शिक्षा की गुणवत्ता और शासकीय शालाओं में सुधार नही लाया जा सकता। इसमें एक दम से सरकार को दोष देना एक प्रकार से गलत होंगा। कुछ मामलों में अधिकारी कर्मचारियों की घोर लाफरवाही के कारण भी शासन की योजनाएं मूर्त रुप धारण नही कर पाती। ऐसा ही एक मामला बीआरसी कार्यालय खैरलांजी का सामने आया है जहां प्रयास अभ्यास पुस्तिका दिनांक १२/०६/२०२४ तक स्कूल में नही पहुंच पाई है जो शासन के आदेश की घोर अवहेलना है। राज्य शिक्षा केन्द्र के आदेश थे कि इस प्रयास अभ्यास पुस्तिका का वितरण अप्रैल माह में हो जाना चाहिए था।