Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Jun-2024

1. छिंदवाड़ा का कबीर जम्मू में शहीद कल होगा अंतिम संस्कार जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में छिंदवाड़ा जिले की माटी का एक और लाल बुधवार को शहीद हो गया बीती रात करीब 8 बजे कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ हमले में घायल सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर घायल हो गए थे बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 35 वर्षीय कबीर दास बिछुआ विकासखंड के पुलपुलडोह निवासी थे उन्होंने 11 मार्च 2011 को सीआरपीएफ जॉइन की थी परिजनों ने बताया कि कबीर का जम्मू कश्मीर से भोपाल तबादला हो गया था दो दिन बाद कबीर छिंदवाड़ा आने वाले थे जहां से वे भोपाल जॉइनिंग के लिए जाने वाले थे। शाहिद कबीर दास का पार्थिव शरीर विशेष वायुयान से गुरुवार सुबह 6:45 पर नागपुर पहुंचेगा जहां से सड़क मार्ग से पुलपुलडोह लाया जाएगा जिसके बाद सुबह करीब 9 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। 2. शहीद के परिजनों से मिलने पहूंचे सांसद विवेक बंटी साहू जम्मू में आतंकी हमले में शहीद हुए छिंदवाड़ा के ग्राम पुलपुलडोह निवासी शहीद कबीर दास के घर सांसद विवेक बंटी साहू ने पहुंच कर शहीद कबीरदास उईके के परिजनों से मुलाकात की और ढाढस बंधाया। इसके अलावा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं एसपी मनीष खत्री भी परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया वहिं प्रशासन के अधिकारी राजकीय सम्मान की तैयारी का जायजा लेने एवं तैयारी करने के लिए शहीद के गांव में मौजूद रहे। 3. आभार व्यक्त करने पहुंचे सांसद विवेक बंटी साहू फल और मिठाई से तोलकर मनाया जश्न लोकसभा चुनाव में विजयी होने के बाद सांसद विवेक बंटी साहू जनता का आभार व्यक्त करने बुधवार को पांढुर्ना पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और चांगोबा ग्राम के उपसरपंच सूरज जायसवाल द्वारा सांसद को मिठाई से तोला गया साथ ही अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में आभार व्यक्त करने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पहुंचने पर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया। जिसके बाद विवेक बंटी साहू द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके आदित्य क्लब के आयोजन में संबोधित किया गया। 4. छिंदवाड़ा परासिया मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलटी बस छिंदवाड़ा - परासिया मार्ग पर लहगड़ुआ के पास बुधवार तड़के सुबह इंदौर से बालाघाट जा रही बस स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में 30 से अधिक यात्रियों की घायल होने की खबर है। सभी को मामूली चोटें आयी है जिन्हें तत्काल नजदीक के अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार स्टेरिंग फेल होने से यह हादसा हुआ है ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया नही तो बड़ी जन हानि हो सकती थी। 5. मोटरसाइकिल आमने सामने भिड़त में 3 की मौत पांढुर्णा तहसील के गोरलीखापा के रास्ते पर बुधवार की शाम दो मोटरसाइकल में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमे दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गयी। वही दो लोग घायल हो गए। घायलो को 108 कि मदद से पांढुरना अस्पताल में लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। घायलों में 15 वर्षीय प्रियांशी पिता सुनील कुमारे ओर ऋषभ कुमरे की हालत गंभीर रहने से नागपुर रेफर कर दिया गया। 6. पानी को तरस रहे गुरैयावासी गुरैयानाका के रहवासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं रहवासियों का कहना है कि रोड निर्माण के दौरान कई लोगों के घर के नल कनेक्शन टूट गए हैं जिससे पानी नहीं मिल रहा है। पानी की पूर्ति के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें कभी टैंकर के माध्यम से तो कभी यहां वहां से पानी की पूर्ति कर गुजारा कर रहे हैं लेकिन इस ओर जिम्मेदारों का ध्यान नही है। 7. कलेक्टर एसपी ने किया पौधारोपण जिले में जल स्त्रोतों के संरक्षण संवर्धन एवं पुनर्जीवन के लिये जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने एसपी मनीष खत्री के साथ जनपद पंचायत जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत बिलावरखुर्द में पौधारोपण किया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल एसडीएम जुन्नारदेव सीईओ जनपद पंचायत रश्मि चौहान सहित अन्य अधिकारियों व ग्रामीणों ने पौधारोपण किया। 8. बारिश के पहले निगम का सफाई अभियान नगर निगम कमिश्नर चंद्रप्रकाश राय द्वारा बारिश होने के पहले शहर के नालों की सफाई कराने के निर्देश दिए गए है। इसके पालन में निगम अधिकारीयो द्वारा विभिन्न नालों की सफाई कराई जा रही हैं। बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वच्छता निरीक्षक रामवृक्ष यादव द्वारा वार्ड क्रमांक 14 से नारियल वाले हनुमान मंदिर तक जेसीबी मशीन से नाला की सफाई का निरीक्षण किया गया। 9. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने आतंकियों का फूंका पुतला विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम आतंकवाद के खिलाफ ज्ञापन सोपा गया जिसमें वैष्णो देवी कटरा से शिव खेड़ी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर व 11 जून की रात्रि में कठुआ जिले के हिरानगर स्थित सैदासुखल गांव में आंतकी हमला हुआ हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के कान्स्टेबल कबीरदास पर कायराना हमले के विरोध में आज छिंदवाड़ा जिले में ज्ञापन सौंपा गया एवं पुतला दहन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांत विभाग एवं जिले पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।