Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Jun-2024

भारतीय रेलवे और स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड (सेल) की महज 9000 रुपए की राशि के लिए 34 साल से चली आ रही लड़ाई को हाईकोर्ट ने आखिरकार खारिज कर दिया है। कोर्ट ने भारतीय रेल को स्टील अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड को ब्याज सहित माल की राशि का भुगतान करने केनिर्देश दिए हैं। जबलपुर की सेंट्रल जेल के बाहर तेज बाइक चालकों द्वारा जेल प्रहरी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। उपरोक्त घटना के बाद आनन-फानन में जेल प्रशासन हरकत में आया और तत्काल ही अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एक आवेदन जबलपुर पुलिस को दिया गया है। पुलिस अब मोटरसाइकिल के असली मालिक को ढूंढने का प्रयास कर रही है। जबलपुर के धामपुर थाना अंतर्गत पदस्थ सब इंस्पेक्टर को लेकर क्षेत्रीय लोगों मैं काफी आक्रोश है। जनसुनवाई के दिन क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक लोगो ने पुलिस कप्तान के कार्यालय पहुंचकर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। जबलपुर केंट छावनी परिषद् द्वारा सड़क किनारे फलों का व्यापार करने वाले गरीब फुटकर व्यापारियों का सामान तोड़कर नष्ट कर दिया गया। छावनी परिषद् द्वारा इनका सामान तोड़े जाने के बाद से गरीब फुटकर व्यापारियों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। जबलपुर जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा गरीब फल विक्रेताओं के समर्थन में जबलपुर छावनी परिषद् के मुख्यकार्यपालन अधिकारी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। जबलपुर खेतो में डाले जानी वाली यूरिया की कालाबाजारी करने वाले ट्रक चालक और वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर वाहन चालक राजकुमार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर आगे की कार्यवाई शुरु कर दी है।