जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में छिंदवाड़ा जिले की माटी का एक और लाल बुधवार को शहीद हो गया।बीती रात करीब 8 बजे कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ। हमले में घायल सीआरपीएफ के कांस्टेबल कबीर दास घायल हो गए थे। बुधवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कबीर दास उईके छिंदवाड़ा जिले में बिछुआ विकासखंड के पुलपुलडोह निवासी थे। उन्होंने 11 मार्च 2011 को सीआरपीएफ ज्वाइन की थी। उनके परिजनों ने बताया कि कबीर का जम्मू कश्मीर से भोपाल तबादला हो गया था। 2 दिन बाद वे छिंदवाड़ा आने वाले थे जहाँ से भोपाल जॉइंनिंग लेने जाते ।लेकिन इस बीच देर आतंकी हमले में उनके शहीद होने की खबर आ गई है। शहीद कबीर के परिवारजनों से मुलाकात करने सांसद विवेक बंटी साहू भी उनके उनके निज निवास स्थान पहुंचे। जिन्होंने परिवारजनो से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।