रोजगार सहायक इंजीनियर ने लघु तालाब के नाम करवा दिया खेत समतल इमारती सागौन की कटाई रोकने वन विकास निगम हो रहा विफल जंगली भैंसा से घायल अधेड़ की सर्जन डॉ. शुभम ने ऑपरेशन कर बचाई जान जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सकरी में 3 लाख 82 हजार की लागत से लघु तालाब का निर्माण करने हेतु हितग्राही तोपेश को स्वीकृति प्रदान की गई थी जहां पर लघु तालाब के नाम पर सहायक सचिव अनीता पारधी की साठएगाठ से शासन के लाखो रुपये की बंदर बाट कर खेत को समतल कराया गया है जनपद में शिकायत के उपरांत जनपद पंचायत बालाघाट से मनरेगा अधिकारी दुर्गेश तिवारी सहित टेक्निकल टीम ने जांच में पाया की रोजगार सहायक एवं हितग्राही द्वारा मिलकर तालाब के नाम खेत को समतल करवा लिया है जिस पर राशि रिकवरी की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी ग्राम पंचायत सकरी की रोजगार सहायक अनीता पारर्धी सहित इंजीनियर बनोटे पर भी कार्रवाही होगी। वन विकास निगम परियोजना परिक्षेत्र लामता सर्कल के अंतर्गत लगभग समस्त बिट के प्लांटेशन से सागौन की अवैध कटाई को रोकने में वन विकास निगम के जिम्मेदार विफल साबित हो रहे हैं जानकारी के अनुसार वन विकास निगम के अंतर्गत आने वाला पादरीगंज सर्कल के बरखो पाद्रीगंज मोहगाव बिट के प्लांटेशन में दर्जनों सागौन के वृक्ष फर्नीचर माफिया के द्वारा काटे गए हैं परंतु जिम्मेदारों के द्वारा लगाम नहीं लगाई जा रही है सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि वन विकास निगम के रेंजर विजय कुभरे डिप्टी रेंजर प्रदीप चौधरी सहित अन्य कर्मचारियों की मिली भगत से फर्नीचर माफियाओं के हौसले बुलंद है। भरवेली थाना अतर्गत ग्राम केरा निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति को गांगुलपारा के जंगल में जंगली भैंसा ने हमला कर घायल कर दिया। घायल देवसिंह पिता मुन्नासिंह टेकाम की भैंसा के पेट में सींग मारने से उसकी पेट की आंत (अतड़ी) बाहर आ गई थी। जिसे उपचार के लिये गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। घायल देवसिंह की हालत गंभीर देखते हुये और परिजन की दयनीय स्थिति को देख सर्जन डॉ. शुभम लिल्हारे ने सिविल सर्जन डॉ. निलय जैन के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल में ही ऑपरेशन करने का निर्णय लेकर ऑपरेशन किया। डॉ. शुभम की टीम द्वारा घायल देवसिंह का सफल ऑपरेशन किया गया। जिससे घायल की हालत में सुधार है और उसका उपचार जारी है। शहर में आम्बेडकर चौक से मोतीनगर तक जो सीमेंटीकरण सड़क निर्माण का कार्य कराया गया है उसमें ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता कर घटिया सड़क का निर्माण किया गया है। जिससे दो माह में ही सड़क उखडऩे लगी है। म.प्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उक्त बातें बालाघाट क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में कहीं। उन्होंने वार्ड नंबर १३ स्थित समता तालाब के बारे में कहा कि नपा द्वारा समता तालाब में नाला का निर्माण कर व तालाब की करीब १५ फीट एरिया को घेरकर सकरा कर तालाब के मूल स्वरूप को बिगाडऩे का कार्य किया जा रहा है। जिससे तालाब सकरा होने से जल स्तर भी कम होगा। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा सड़क निर्माण में की गई भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर ठेकेदार के भुगतान को रोके जाने की मांग की जायेगी मप्र शासन के शिकायत निवारण का महत्वपुर्ण कार्यक्रम जनसुनवाई मंगलवार को फिर से प्रारम्भ हो गई है। इस मंगलवार को जिपं सीईओ डीएस रणदा की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए। गौरतलब है कि आखरी जनसुनवाई 11 मार्च को आयोजित हुई थी। इसके बाद 16 मार्च को लोकसभा निर्वाचन की आचार संहिता लागू हो जाने के कारण जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं पर अधिक बिल आने से आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष मकसूद खान के नेतृत्व में मंगलवार को विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर संभागीय अभियंता म.प्र राज्य विद्युत मंडल के नाम ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान मकसूद खान ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा शहर में जो उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है वह पुराने मीटर से अधिक तेज गति से चल रहा है। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी के.के चौरसिया के मार्गदर्शन में मुख्य कराटे प्रशिक्षक संतोष पारधी के नेतृत्व में ४० वीं ऑल इंडिया कराते चैम्पियनशिप में जिले के खिलाडिय़ों द्वारा राज्य का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण पदक व दो रजत पदक जीता है। जिला कराते स्पोट्र्स प्रशिक्षण एवं एजुकेशन संघ के खिलाडिय़ों ने पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। ये प्रतियोगिता कोटा राजस्थान में 7 जून से 10 जून तक आयोजित की गई थी। शहर में आम्बेडकर चौक से मोतीनगर तक जो सीमेंटीकरण सड़क निर्माण का कार्य कराया गया है उसमें ठेकेदार द्वारा भारी अनियमितता कर घटिया सड़क का निर्माण किया गया है। जिससे दो माह में ही सड़क उखडऩे लगी है। म.प्र की भाजपा सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उक्त बातें बालाघाट क्षेत्रीय विधायक अनुभा मुंजारे ने मंगलवार को पत्रकारों से चर्चा में कहीं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा सड़क निर्माण में की गई भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर ठेकेदार के भुगतान को रोके जाने की मांग की जायेगी। ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो जनहित में आंदोलन भी किया जाएंगा।