क्षेत्रीय
शिवपुरी जिले में मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फार्म स्टे योजना से ग्रामीणों को जोड़ा जा रहा है। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा फार्म स्टे के माध्यम से देसी-विदेशी पर्यटकों को स्थानीय संस्कृति से जोड़ने की पहल की गई है। जिसमें शिवपुरी में कई ग्रामीणों को जोड़कर उनके खेतों पर फार्म स्टे शुरू किया है। इस नए नवाचार से गांव के विकास के साथ ग्रामीण संस्कृति को देखने के लिए देश-विदेश से कई पर्यटक भी आ रहे हैं। गौरतलब है कि शिवपुरी जिला मप्र के एक प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां पर माधव नेशनल पार्क सिंधिया घराने की छत्रियां प्राकृतिक जलप्रपात भदैयाकुंड भूरा खो आदि हैं।