1.छिंदवाड़ा में खुले तेल का चल रहा खेल खाद्य विभाग ने मारा छापा प्रदेश में चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत मंगलवार को राजस्व विभाग नापतोल विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के संयुक्त जांच दल ने खाद्य तेल के संबंध मे शहर के दो प्रतिष्ठानों की जांच की। जीवत ट्रेडिंग कंपनी एवं जय अम्बे ऑयल की जांच में तेल व्यावसाय से जुड़े खाद्य तेल की रिपेकिंग करने वाले व्यापारियों द्वारा लोकल ब्रांड के नाम से “कम नापतोल के साथ ही गुणवतताहीन खाद्य तेल विक्रय करने” की शिकायत से संबन्धित थी। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार धर्मेंद्र चौकसे नापतोल निरीक्षक शैलेंद्र सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा एवं रूपराम सनोडिया एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे । जांच में तेल के सेंपल को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले दिनो मे अन्य दुकानो में भी जांच की जाएगी। 2. अंधे हत्याकांड का खुलासा देवर के लड़के ने की थी हत्या भुमका घाटी के जंगल में 24 मई को हुए अंधे हत्याकांड का खुलासा आज पुलिस ने कर दिया है जिसमे बताया कि भुमका घाटी के जगंल में महिला का शव मृत अवस्था में मिला था जिसकी पहचान नई आबादी सिंगोड़ी में रहने वाली 50 वर्षीय मग्घी बाई चन्द्रवंशी के रूप में कई गयी है। मृतिका मग्घी चन्द्रवंशी का उसके देवर द्वारका चन्द्रवंशी निवासी ग्राम महेन्द्रवाड़ा से पैतृक 6 एकड़ जमीन के बंटवारे को लेकर करीब 10-12 साल से विवाद चल रहा था। जिसका केस तहसील न्यायालय अमरवाड़ा में चलने के बाद जमीन के दो हिस्से हुए परंतु द्वारका चंद्रवंशी द्वारा मग्घी बाई को जमीन का आधा हिस्सा नहीं दिया गया । द्वारका चन्द्रवंशी का लड़का प्रेमलाल चन्द्रवंशी मृतिका मग्घी बाई द्वारा जमीन का आधा हिस्सा मांगने की बात को लेकर मृतिका से रंजिश रखे हुये था। जिससे परेशान होकर आरोपी ने 22 मई को उसकी हत्या कर जंगल में फेंक दिया था। 3. उपचुनाव : 14 से 21 जून तक लिए जाएंगे नामांकन पत्र भारत निर्वाचन आयोग ने अमरवाड़ा विधानसभा में होने वाले उप चुनाव के लिए सोमवार को तारीख की घोषणा कर दी है। उप चुनाव के तारीखों की घोषणा के साथ ही सोमवार अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। 14 जून से नामांकन पत्र भरें जाएंगे। जो कि 21 जून तक भरे जा सकेंगे। वोटिंग 10 जुलाई को एवं मतगणना 13 जुलाई को होगी। इसकी जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने आज आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में दी। बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया था जिसमें एसपी मनीष खत्री सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे एसडीएम सुधीर जैन सहित अन्य अधिकारी और राजनैतिक दल के पदाधिकारी उपस्थित थे। 4. रोजगार के नाम परमहिलाओं से लाखों की ठगी दमोह थाना क्षेत्र अंतर्गत रोजगार के नाम पर धोखाधड़ी का मामले सामने आया है जहां पर बड़ी संख्या में महावीर महिलाओं से रोजगार दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की थकी की गई महिलाओं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सोपा न्याय की मांग की महिलाओं ने बताया कि योगेश ठाकुर नाम के व्यक्ति ने जानकारी दी थी कि महिला सशक्तिकरण स्वरोजगार योजना निकाली गई है। जिससे महिलाओं को रोजगार प्रदान होगी जिससे महिला आमनिर्भर हो पद के अनुसार सुविधा दी जायेगी एवं भन्ता दिया जायेगा। जिसमे महिलाओं से पद के अनुसार पैसे जमा कराए गए थे। अब महिलाओं को न वेतन मिला है ना ही जमा किए हुए पैसे। 5. पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी एक बार फिर छात्र के आत्महत्या का मामला सामने आया है। मामला परासिया के खिरसाडोह में पॉलिटेक्निक कॉलेज का है जहां छात्र ने अपने रूम में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय छात्र निखलेश चौधरी चांद नगर का रहने वाला था। वह दो दिनों पहले ही गांव सेआया था। सुबह दोस्त उसे बुलाने उसके रूम पर पहुंचे तब उसका शव फांसी के फंदे पर मिला जिसके बाद दोस्तों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। 6. तीन साल के लिए ली थी जमीन कर लिया कब्जा मोहखेड़ तहसील में ग्राम पंचायत मुजावर माल में जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है ग्रामीणों का कहना है कि 3 साल के लिए ली गयी जमीन को खली नही किया जा रहा है और न ही उसका पैसा दिया जा रहा है।पीड़ितो ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया और उचित कार्यवाही करने की बात कही। 7. तीसरी मंजिल से गिरा युवक मल्टी में तीसरी मंजिल से एक युवक के गिर जाने का मामला सामने आया है युवक को इलाजे के लिए आनन फानन में आसपास के लोगों द्वारा जिला हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां उसका इलाज जारी है। 8. 121वाहनों से लिया गया 36 हजार का जुर्माना शहर की यातायात व्यवस्था को और चुस्त-दुरूस्त करने के लिए यातायात पुलिस इन दिनों शहर जनता को जागरूक करने के लिए नियमों का पालन न करने पर वाहनों पर चलानी कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में आज भी शहर के विभिन्न चौक चौराहे में पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जिसमे बुधवार को यातायात पुलिस ने 121 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उनसे 36 हजार 300 रूपए का समन शुल्क वसूला।