क्षेत्रीय
सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित हुई । इस बैठक को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने संबोधित किया । लोकसभा चुनाव हारने के बाद युवा कांग्रेस की ये पहली बैठक थी । बैठक में युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी शामिल हुए । चुनाव के बाद आयोजित हुई इस पहली बैठक में युवा कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाला मध्य प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था महिला अपराध जैसे तमाम बड़े मुद्दों को लेकर सरकार को गर्ने की रणनीति बनाई है युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने ईएमएस टीवी से बातचीत करते हुए बताया कि आने वाले 2 महीने में प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार के खिलाफ कई बड़े आंदोलन किए जाएंगे ।