जबलपुर मेँ अव्यवस्थित यातायात के चलते शहर मेँ वाहनों कि धमा चौकड़ी मची रहती हैं. अव्यवस्थित यातायात के चलते सड़कों पर लोगों का चलना दुभर हो रहा हैं. जबलपुर के आधारताल चौराहा पर आये दिन नियमों के विरुद्ध यातायात संचालित हो रहा हैं चौराहे के पास पुलिस चौकी भी बनी हैं लेकिन उसने पुलिस का एक भी बंदा मौजद नहीं रहता हैं. पुलिस चौकी मेँ पुलिस कर्मी न होने से चौराहे पर जाम कि स्थिति बनी रहती हैं. जमाअत ए इस्लामी हिन्द जबलपुर की सेंट्रल शाखा द्वारा समाज सुधार पर आधारित आसान निकाह अभियान चलाया गया। जो शादी ब्याह में होने वाली अनावश्यक रीति रिवाज फिजूलखर्ची के खिलाफ चलाया गया है। इस समारोह में लगभग 1000 महिला पुरुषों ने उपस्थिति दर्ज की और इस प्रोग्राम को काफी सराहा गया।भोपाल से मोहम्मद उमर साहब ने दहेज को अपराध बताए है। जमाअत ए इस्लामी के सभी सदस्यों और कार्यकर्ते ने इस पूरे अभियान में बहुत ही सक्रियता से भाग लिया। जबलपुर की गढ़ा पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखने वाले एक सटोरिये को गिरफ्ताऱ किया हैं जबकि एक स्टोरिया भागने मेँ सफल हो गया हैं. थाना प्रभारी नितेश दोहर ने मौके पर जाकर दबिश दी है. आरोपी उमेश झारिया के पास से 6 नाग सट्टा पट्टी और 8हजार 300 रूपये जप्त किये हैं. पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. जबलपुर में आज गढ़ा बाजार स्थित अहले सुन्नत मदरसा के बच्चों ने इतनी सख्त गर्मी मे मुसाफ़िरों को ठंडा पानी पीलाया। इन मासूम मदरसों के बच्चों ने वकाई मे दिल जीत लिया। गर्मी मे मासूमों ने ठंडा पानी पिलाकर मुस्लिम समाज के साथ साथ देश व शहर मे संदेश दिया हैं धर्म ही सब कुछ नहीं है मानवता ही सबसे बड़ा धर्म हैं। जबलपुर मेँ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती पर क्षत्रिय संगठन ने शौर्य यात्रा निकाली. शौर्य यात्रा मेँ क्षत्रिय समाज की महिलाये और पुरुष आकर्षक पारम्परिक वेश भूषा मेँ नजर आये. सिविक सेंटर से शौर्य यात्रा का निकाली गए जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए महाराणा प्रताप परिसर मेँ संपन्न हुई