Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
09-Jun-2024

1. बाघ की दहशत से किसानो ने खेत से छोड़ा काम शहर के चंदनगाव तक पहुंच चुका पेच का बाघ इस समय अपने पुराने ठिकाने सोनारी मोहगांव में दहशत मचा रहा है। स्थिति यह है कि जंगली सुअर का शिकार किए जाने के बाद से किसान तो दूर खेतों में काम के लिए मजदूर भी जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहे है। वन विभाग के पूर्व वनमंडल की टीम ने यहां बाघ को तलाशन ड्रोन कैमरा उड़ाया लेकिन बाघ कहीं भी नजर नहीं आया है। सोनारी में हालात ऐसे बन गए है कि अब मजदूरों ने खेतों में काम करना छोड दिया है। बता दें कि करीब तीन माह पहले बाघ इसी रास्ते से चंदनगांव तक पहुंच गया था। यहां विभाग को बाघ की मौजूदगी के साक्ष्य भी मिले थे। यहां से बाघ फिर कुहियांथावड़ी से आगे बढ़कर सोनारी मोहगांव पहुंच गया था। उसके बाद बाघ के पेच की और लोट गया था। लेकिन अब फिर बाघ ने सोनारी मोहगांव को ठिकाना बना लिया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह से बाघ इसी का मूवमेेंट इसी क्षेत्र में बना है और यहां एक जंगली सुअर का भी बाघ ने शिकार किया है। 2. काम्बिंग गश्त में 71 वारंटियों और गौ तस्करो पर पुलिस ने की कार्यवाही जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार काम्बिंगगश्त कर रही है एसपी मनीष खत्री व एड.एसपी ए. पी. सिंह द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। शनिवार-रविवार की देर रात में काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर 11 स्थाई वारंटियों तथा 60 गिरफ्तारी वारंटियों इस प्रकार कुल 71 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया हैं। नाईट काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों द्वारा अलग - अलग स्थानो पर दबिश देकर आबकारी एक्ट के 10 प्रकरणो में कुल 94 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई तथा थाना क्षेत्र में 5 गुमशुदा व्यक्तियो की तलाश कर दस्तयाबी की गई। इसी तरह हर थानो में संदिग्ध वाहनो की सघनता से चैकिंग की गई जिसमे चैकिंग के दौरान थाना चौरई पुलिस टीम द्वारा ग्राम साजपानी से दबिश देकर 4 गाय को क्रूरतापूर्वक कार में भरकर कत्लखाना ले जाते हुए पाये जाने पर जप्त कर लिया व मौके से फरार अज्ञात आरोपियो के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। 3. निगम सभाकक्ष में चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन शासन द्वारा चलाए जा रहे नमामी गंगे अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे कूपो एवं तालाबों सहित अन्य जलाशयों की सफाई का कार्य भी किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को नगर पालिक निगम द्वारा निगम सभाकक्ष में जल संवर्धन एवं संरक्षण विषय पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सभी उम्र के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन गतिविधियों में निर्णायक के रूप में हेमंत झा एवं श्यामलराव उपस्थित रहे। इन प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण 16 जून को आयोजित मुख्य कार्यक्रम में किया जाएगा। रविवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सहायक यंत्री विवेक चौहान एवं उपयंत्री रोहित सूर्यवंशी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण पर भाजपा नेताओं ने मनाया जश्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एनडीए गठबंधन पार्टी के रूप में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण किया। इस शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण बस स्टैंड जुन्नारदेव में किया गया। जहां पर नगर के समस्त भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने तथा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एवं पार्षदों ने मिठाई बांटी और आतिशबाजी कि तथा एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सालोडे मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन नगर पालिका उपाध्यक्ष सोनिया कमरे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 5. भगवान बिरसामुंडा का मनाया गया बलिदान दिवस भगवान बिरसामुंडा बलिदान दिवस खजरी चौक पर सयुक्त मोर्चा द्वारा सयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। जिसमें गोंडवाना महासभा से पहलाद कुसरे एस यू संगठन से मिथुन धुर्वे भीम सेना शिवम पहाड़े सहित बड़ी संख्या में संगठन के लोग उपस्थित रहे। 6. निःशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन रविवार को महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर राजपूत क्षत्रिय महासभा द्वारा जगन्नाथ स्कूल परिसर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान महाराणा प्रताप जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और द्विप्रज्वलित कर शिविर का शुभारभ किया गया। जिसके बाद विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच शिविर में 362 मरीजों के आंखो की जांच की गई। जिसमे चिकित्सकों द्वारा 38 मरीजों के आंखो के ऑपरेशन की सलाह दी गई। जिनका निशुल्क ऑपरेशन राजपूत समाज द्वारा कराया जाएगा। इस दौरान डॉक्टर गोविंद कवरेती शिविर प्रभारी डॉक्टर दशरथ साहू बीएमओ परासिया डॉक्टर प्रमोद वाचक डॉक्टर मयंक साहू सहित अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे। 7. डाक कर्मचारी संघ का अधिवेशन लॉ कॉलेज में हुआ सम्पन्न भारतीय डाक कर्मचारी संघ का 27 वाँ संयुक्त द्वी वार्षिक अधिवेशन वर्ग 3 पोस्टमैन एवं एमटीएस व ग्रामीण डाक सेवक कर्मचारी संघ का आज सतपुडा लॉ कॉलेज छिंदवाड़ा के सभागार मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतपुड़ा लॉ कॉलेज के अध्यक्ष रमेश पोफली BMS के विभाग प्रमुख संजय शक्रवार प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह सहित सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। अधिवेशन में आगामी दो वर्ष के लिए नई कार्य कारिणी का गठन किया गया जिसमें वर्ग C से अध्यक्ष मोहन धुमाल सचिव N P उइके PM/MTS से अध्यक्ष सतीश भादे सचिव शिवेंद्र अहरवार GDS वर्ग से अध्यक्ष अनिल टोन्गे सचिव प्रमोद ठाकुर को चुना गया। 8. समर कैंप में कराते में दिलचस्पी दिखा रहे बच्चे स्थानीय पुलिस ग्राउंड में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे कराटे खिलाड़ियों को आत्मरक्षा और फिटनेस के गुर सिखाए जा रहे हैं। जिसमे सभी आयु ग्रुप के बच्चे बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं। स्थानीय पुलिस ग्राउंड में खेल एवं युवा कल्याण विभाग व डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में ग्रीष्मकालीन खेल कराते शिविर के अंतर्गत कराते का प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जा रहा है। 9. वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स की बैठक सम्पन्न वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आज कन्या जवाहर शाला में मासिक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर सभी पेंशनरों ने समस्याएं रखी साथ ही आगामी समय में होने वाले जबलपुर में सम्मेलन को लेकर रणनीति तैयार की गई।