राजपूत क्षत्रिय सभा ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती शहर में निकाली रैली परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के खैरगांव की बेटी ने किया नाम रोशन शहादत दिवस पर धरती आबा बिरसा मुण्डा को किया याद हुये विभिन्न आयोजन जिला राजपूत क्षत्रिय सभा बालाघाट द्वारा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती व सामाजिक मिलन समारोह एवं समाज के भवन का भूमिपूजन समारोह ९ जून को गोकुल धाम नगर वार्ड नंबर २४ मोतीनगर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर में बाईक रैली निकाली गई। जो मोतीनगर चौक से डीजे की धुनों के साथ आ बेडकर चौक कालीपुतली चौक राजघाट चौक महावीर चौक होते हुये सराफा बाजार स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थल पर पहुंची। जहां समाज के पदाधिकारियों द्वारा महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। तत्पश्चात रैली हनुमान चौक गोंदिया रोड से वापस मोतीनगर चौक से कार्यक्रम स्थल पहुंच संपन्न हुई। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैरगांव की बेटी ने आज विधानसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे बालाघाट जिले में अपना नाम रोशन किया है। एमपी पीएससी की परीक्षा में सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग के पद पर चयन हुआ है चयन के पश्चात प्रथम नगर आगमन पर परसवाड़ा विधायक मधु भगत एवं परिजनों ने बालाघाट बस स्टैंड में शानू चौधरी का जोरदार स्वागत किया। प्रेस से चर्चा के दौरान शानू चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हट्टा के शासकीय विद्यालय से ली है।कॉलेज की शिक्षा उन्होंने जटाशंकर त्रिवेदी कॉलेज से प्राप्त की है। तत्पश्चात इंदौर में एमपीपीएससी की तैयारी के लिए गई हुई थी। उन्होंने अपने प्रथम प्रयास में यह सफलता पाई है। वहीं विधायक मधु भगत ने भी कहा कि वह सभी जनप्रतिनिधियों से निवेदन करते हैं कि अपने.अपने क्षेत्र में ऐसे प्रतिभावान छात्रों को प्रोत्साहित करें। ग्रामीण थाना नवेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोंगलई व नवेगांव के बीच एक कार चालक ने दो अलग-अलग मोटर साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई व एक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है। घटना की सूचना ग्रामीण थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक विक्की पिता प्रभुदास वाहने उम्र करीब २८ वर्ष निवासी देवलगांव थाना लांजी के शव को बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं घायल परदेशी पिता श्रीराम शेण्डे ४२ वर्ष निवासी नेवरगांव कला का अस्पताल में उपचार जारी है। . विश्व महामानव धरती आबा वीर बिरसा मुण्डा का १२४ वां शहादत दिवस बिरसा बिग्रेड व आदिवासी संगठन द्वारा ९ जून की सुबह जिला अस्पताल समीप बिरसा मुण्डा चौक में मनाया गया। इस दौरान बिरसा मुण्डा की स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। इस संबंध में बिरसा बिग्रेड के अध्यक्ष सत्येन्द्र इनवाती ने बताया कि पूरे देश में आज वीर बिरसा मुंडा की शहादत दिवस मनाई जा रही है। जिला मु यालय में भी आदिवासी संगठन द्वारा शहादत दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सतरंगी ध्वजारोहण कर किया गया। तत्पश्चात बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट द्वारा रविवार को स्थानीय पंवार छात्रावास सभागार में दिव्य शक्ति कलश पूजन व प्रयाज संकल्प संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संबंध में गायत्री शक्तिपीठ के ट्रस्टी वरिष्ठ संरक्षक महेश खजांची ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार के संरक्षण व मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट के तत्वाधान में राष्ट्र जागरण २५१ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ विराट संस्कार महोत्सव ३० नव बर से ४ दिस बर तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को लेकर संगोष्ठी का आयोजन कर चर्चा की गई। तत्पश्चात् जिले की ११ तहसीलों के दिव्य शक्ति कलशों एवं जल कलश पूजन उपरांत जल संरक्षण व संवर्धन जागरण कलश यात्रा निकाली गई है। बालाघाट मंडी के उडऩदस्ता दल ने शनिवार ८ जून की रात में रजेगांव जांच चौकी पर व्यापारी अरविंद नागफासे फर्म ए के एन ट्रेडर्स परसवाड़ा द्वारा १५० क्विंटल धान के अवैध परिवहन पर २४६४८ रुपये जुर्माना लगाकर प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया। दोनों धान व्यापारियों के विरुद्ध अवैध परिवहन प्रकरण बनाकर मंडी अधिनियम की धारा १९६ के उल्लंघन पर धारा १९४के तहत कार्यवाही कर कुल ४८५१० रुपये दाण्डिक शुल्क वसूल कर शासन के खजाने में राशि जमा करायी गयी।